भगवती जोशी बजरंग सेना गो सेवा संगठन आकोदड़ा रामपुर तहसील नाथद्वारा गोरक्षक ग्रुप उदयपुर 0968 द्वारा शनिवार को फतह नगर थाना इलाके में गोधन ले जाते हुए तस्करों को पकड़ा.बजरंग गो सेवा के सदस्यों ने आज गाड़ी में तीन गोधन को बचाया गौ सेवा के सदस्यों का कहना है की वो गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। वह आने जाने वाले वाहनों पर पूरा ध्यान रखते हैं 2024 में भी उन्होंने इसी तरह गौ रक्षा की थी। यह चाहते हैं की गाड़ियों के काले शीशे लगे हो इस तरह की गाड़ियों की प्रशासन की तरफ से जांच पड़ताल होती रहे उनके लिए उचित कार्रवाई हो।
कैसे पता चला
अक्षय सेवक के पास बनेडिया सरपंच का फोनआया कि गोधन से भरी हुई पिकप स्पीड से जा रही है। गो रक्षको ने फलीचडा चौराहे पर गाड़ी को रुकवाया देखा तो तीन बैल थे अंदर। फलीचढ़ा सरपंच ने गाड़ी की चाबी ले ली और इसकी कंप्लेन फतह नगर थाने में करी.
पिकअप को फतहनगर थाने ले जाया गया. समाचार लिखे जाने तक पुलिस ने शिकायत के आधार पर कार्रवाई शुरू कर दी.
बजरंग गो सेवा के सदस्यों ने आज गाड़ी में तीन गोधन को बचाया गौ सेवा के सदस्यों का कहना है की वो गौ सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. वह आने जाने वाले वाहनों पर पूरा ध्यान रखते हैं. 2024 में भी उन्होंने इसी तरह गौ रक्षा की थी. यह चाहते हैं की गाड़ियों के काले शीशे लगे हो इस तरह की गाड़ियों की प्रशासन की तरफ से जांच पड़ताल होती रहे. उनके लिए उचित कार्रवाई हो.
बजरंग सेना गौ सेवा के कार्य
जरंग सेना गो सेवा ग्रुप बना हुआ है इसमें 2000 गौ सेवा सदस्य जुड़े हुए हैं। रात को भी यह अलग-अलग समूह में बैठे रहते हैं और आने जाने वाली गाड़ियों पर निगरानी रखते हैं।