CSK के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने उठाई धोनी की रिटायरमेंट की मांग। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने टीम मैनेजमेंट को सलाह दी है कि सात खिलाड़ियों को रिलीज कर टीम में नए और आक्रामक चेहरे शामिल किए जाएं.
आईपीएल 2025: CSK का खराब प्रदर्शन, आकाश चोपड़ा ने सुझाया बड़े बदलाव का रास्ता – 7 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने की सलाह
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होने वाली पहली फ्रेंचाइजी बन गई है। अब तक खेले गए 13 मुकाबलों में सिर्फ 3 जीत मिली हैं और एक लीग मैच अभी बाकी है। इस बीच, कप्तान महेंद्र सिंह धोनी उम्र के बावजूद रिटायरमेंट लेने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। उन्होंने संकेत दिया है कि टीम पहले से ही अगले सीजन की तैयारी में जुट गई है और बड़े बदलावों की रणनीति बनाई जा रही है।
इसी सिलसिले में, पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने CSK को टीम पुनर्गठन की सलाह देते हुए सात खिलाड़ियों को रिलीज करने की बात कही है। उन्होंने ESPNcricinfo के शो ‘टाइम आउट’ में कहा:
“मेरे मुताबिक, चेन्नई को रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, रचिन रविंद्र, डेवोन कॉनवे, विजय शंकर, दीपक हुड्डा और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों को रिलीज कर देना चाहिए।”
चोपड़ा ने रविंद्र जडेजा को बल्लेबाजी क्रम में ऊपर भेजने के फैसले पर भी सवाल उठाया और इसे “अतार्किक” करार दिया। उनका मानना है कि नंबर 4 के लिए डेवाल्ड ब्रेविस बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं।
हालांकि, आकाश चोपड़ा ने अपनी लिस्ट में एमएस धोनी का नाम शामिल नहीं किया। लेकिन शो में मौजूद को-पैनलिस्ट संजय बांगर ने कहा कि शायद धोनी अगला सीजन न खेलें।
इस सीजन में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन औसत रहा है। उन्होंने अब तक 13 मैचों में 280 रन बनाए हैं और सिर्फ 8 विकेट हासिल किए हैं।