Sunday, October 26, 2025
No menu items!
HomeSportCricketIPL 2025: प्लेऑफ की चार टीमें तय, लेकिन शेड्यूल अभी भी अधूरा...

IPL 2025: प्लेऑफ की चार टीमें तय, लेकिन शेड्यूल अभी भी अधूरा – जानिए क्यों

IPL 2025 Playoffs Update: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 59 रनों से हराकर धमाकेदार अंदाज में प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है। इस जीत के साथ ही IPL 2025 की चारों प्लेऑफ टीमें कंफर्म हो गई हैं। मुंबई इंडियंस से पहले गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स पहले ही नॉकआउट में पहुंच चुके थे। हालांकि टीमें तय हो चुकी हैं, फिर भी प्लेऑफ शेड्यूल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। आइए जानते हैं इसकी वजह–

टॉप-2 की होड़ बनी बाधा

हालांकि चारों टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी हैं, लेकिन टॉप-2 में कौन-कौन रहेगा, यह तय नहीं हुआ है। मुंबई इंडियंस को अभी एक और लीग मुकाबला खेलना बाकी है, जबकि गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब की टीमों को दो-दो मैच और खेलने हैं। टॉप-2 में जगह बनाने वाली टीमों को क्वालिफायर 1 में खेलने का फायदा मिलेगा, इसलिए टीमें अधिक से अधिक अंक बटोरने की कोशिश में हैं।

मुंबई इंडियंस अगर अपना आखिरी मैच जीतती है, तो उसके 18 अंक हो सकते हैं। वहीं गुजरात टाइटंस अधिकतम 22, और पंजाब व आरसीबी अधिकतम 21-21 अंकों तक पहुंच सकते हैं। ऐसे में अंतिम पोजिशन और शेड्यूल अभी तय नहीं किया जा सका है।

मौजूदा पॉइंट्स टेबल – GT और RCB टॉप पर

अभी की बात करें तो गुजरात टाइटंस 18 अंकों के साथ पहले स्थान पर है और शुभमन गिल की कप्तानी में शानदार प्रदर्शन कर रही है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बराबर अंक (17) हैं, लेकिन बेहतर नेट रन रेट की वजह से आरसीबी टॉप-2 में बनी हुई है।

बचे हुए लीग मुकाबलों का शेड्यूल

गुजरात टाइटंस

  • बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – 22 मई
  • बनाम चेन्नई सुपर किंग्स – 25 मई

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

  • बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – 23 मई
  • बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – 27 मई

पंजाब किंग्स

  • बनाम दिल्ली कैपिटल्स – 24 मई
  • बनाम मुंबई इंडियंस – 26 मई

मुंबई इंडियंस

  • बनाम पंजाब किंग्स – 26 मई

निष्कर्ष

IPL 2025 में प्लेऑफ की रेस खत्म हो चुकी है, लेकिन टॉप-2 की लड़ाई के कारण शेड्यूल को अभी अंतिम रूप नहीं दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में स्थिति और स्पष्ट होगी, जब लीग चरण के सभी मुकाबले पूरे हो जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular