देशभर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर बढ़ने लगा है। बीते एक सप्ताह में 2,000 से अधिक नए सक्रिय मामले दर्ज किए गए हैं। इसी बीच दिल्ली से एक चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है — कोरोना के नए वेरिएंट के कारण पहली मौत दर्ज की गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 60 वर्षीय महिला ने संक्रमण के चलते दम तोड़ दिया। दिल्ली, केरल समेत कई राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है। हालांकि, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इस नए वेरिएंट को अभी तक गंभीर या चिंताजनक नहीं माना है।
दिल्ली में कोरोना से पहली मौत, सर्जरी के बाद रूटीन जांच में हुआ संक्रमण का खुलासा
दिल्ली में कोरोना संक्रमण से हुई पहली मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय महिला को पेट में असहनीय दर्द और उल्टी की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जांच में Acute Intestinal Obstruction (गंभीर आंत संबंधी रुकावट) की पुष्टि हुई, जिसके बाद तुरंत लैप्रोटॉमी (पेट की सर्जरी) की गई। ऑपरेशन के बाद जब रूटीन टेस्ट किए गए तो महिला की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खास बात यह रही कि मरीज में पहले से कोई भी कोविड लक्षण मौजूद नहीं थे।
केरल में भी बढ़े मामले, नया वेरिएंट फैला रहा संक्रमण
दूसरी ओर, केरल में एक्टिव मामलों की संख्या 1147 तक पहुंच चुकी है। पिछले एक सप्ताह में यहां कोरोना संक्रमण में तेज़ी से बढ़ोतरी हुई है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां ओमिक्रॉन JN वेरिएंट LF.7 के केस सामने आ रहे हैं। देशभर में संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच अब तक चार नए कोविड वेरिएंट की पहचान की जा चुकी है। WHO (विश्व स्वास्थ्य संगठन) ने हालांकि इन्हें ‘वेरिएंट अंडर मॉनिटरिंग’ की कैटेगरी में रखा है और फिलहाल चिंताजनक नहीं माना है।
दिल्ली-NCR में भी अलर्ट, टेस्टिंग बढ़ी
दिल्ली-NCR क्षेत्र में संक्रमण का फैलाव चिंता का विषय बन रहा है। दिल्ली में अब तक 294 से अधिक केस रिपोर्ट हो चुके हैं, जबकि गुरुग्राम में शुक्रवार को 3 नए केस सामने आए। पिछले 10 दिनों में गुरुग्राम में 16 कोरोना मरीज मिल चुके हैं। दिल्ली सरकार की ओर से मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने जानकारी दी कि वर्तमान में दिल्ली में 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं और फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। हालांकि, संक्रमण और पहली मौत के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में आ चुका है और अस्पतालों में टेस्टिंग बढ़ा दी गई है।
देश में कोरोना की स्थिति
देशभर में कुल 2710 एक्टिव केस हैं। बीते 24 घंटों में 511 नए मामले सामने आए हैं, 255 लोग ठीक हुए हैं और 7 लोगों की मौत हुई है। जनवरी 2025 से अब तक 1170 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं। राज्यवार स्थिति की बात करें तो शुक्रवार को महाराष्ट्र में 84, राजस्थान में 15 नए केस सामने आए हैं। राहत की बात यह है कि ज्यादातर मरीजों में लक्षण हल्के ही देखे जा रहे हैं।