Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeNewsnewsगाय के पेट से 35 किलो पॉलिथीन, कील, कांच के टुकड़े निकले

गाय के पेट से 35 किलो पॉलिथीन, कील, कांच के टुकड़े निकले

भगवती जोशी

फतहनगरl फतहनगर- सनवाड में एक गौशाला बनी हुई है। चंगेरी रोड परl जिसकी मैं स्टोरी बनाना चाह रही थी। मैंने इसके लिए भाई साहब हुकम सिंह जी से बात कीl उनसे मुझे जानकारी प्राप्त हुई की यहां पर गायों की जो वास्तविक सेवा होती है वह नगर के कुछ युवा हैl जो गायों की सेवा करते हैं। निराश्रित गायों की रोड पर एक्सीडेंट हो जाता है या दूध देना जो बंद कर देती है ऐसी गायों को लोग सड़क पर छोड़ देते हैं। गायों की वास्तविक सेवा यह युवा करते हैं।

श्री पशुपतिनाथ निराश्रित पशु सेवा समिति के नाम सेl इसमें नगर के युवा जुड़े हुए हैं। हुकम सिंह जी से मैंने उसे समिति के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की । समिति के कार्यकर्ताओं से मुझे संपर्क कराया निखिल खंडेलवाल के संपर्क नंबर दिए निखिल खंडेलवाल से बात करी उन्होंने मुझे समिति के whats app ग्रुप में भी जोड़ा, मैं सोच रही थी कि मैं इस पर स्टोरी करूं। मुझे समय नहीं मिल पा रहा था। ग्रुप में मैंने शनिवार को एक वीडियो देखाl जिसमें पशु सेवा समिति के माध्यम से गाय के पेट से 35 किलो पॉलिथीन निकाली गईl उस वीडियो को देखकर मुझे बहुत दर्द हुआl अपनी लापरवाही के कारण एक गौ माता को कितना दर्द सहना करना पड़ता हैl

गाय के पेट से 35 किलो पॉलिथीन निकाली गई

गाय के पेट से 35 किलो पॉलिथीन 9 सिक्के, कांच के टुकड़े पत्थर और अन्य धातु निकाला गया। यह सब वीडियो देखने के बाद मैंने रविवार को निखिल खंडेलवाल से बात की तो उन्होंने बताया कि मैं तो बाहर हूं पर आप बाकि के जो कार्य करता है उनसे बात कर लेl उन्होंने मुझे कार्यकर्ता के नंबर दिए मैंने कार्यकर्ताओं से बात की

1 जून 2025 रविवार शाम 5:00 मैं वहां पहुंची वहां मैं कार्यकर्ताओं को फोन लगाया कार्यकर्ता आएl उनसे बात करीl बात करने पर एक जानकारी और प्राप्त हुई मुझे वहां पर की वहा की टीम मावली में एक गौ माता का एक्सीडेंट हो गया जिसमें उसके दोनों पांव फैक्चर हो गए तो टीम एम्बुलेंस में लेने गई हुई थी। और कुछ ही देर में वह टीम गौ माता को लेकर आ गई। किस तरह गाय को उन्होंने एंबुलेंस से उताराl whats app युग में युवा पीढ़ी को मैंने इस तरह सेवा करते हुए देखा तो मुझे बहुत खुशी हुई। की एक तरफ तो लोग स्वार्थ के लिए गौ माता को रखते हैंl गाय दूध देती है तब तक उसका अच्छे से भरण पोषण करते हैं बाकी छोड़ देते हैंl दूसरी तरफ यह युवा अपने तन मन धन इसमें लगे हुए हैं बिना किसी स्वार्थ के।

मैं स्टोरी जो करने गई थी वह उस माता की थी जिसके पेट से 35 किलो पॉलिथीन निकाला गया था। पर मुझे वहां पर एक लाइव स्टोरी और दिखाई दी जो युवा मावली से गाय को लेकर आए थे। उसको कवर किया उसके बाद मैंने समिति के कार्यकर्ताओं से 35 किलो पॉलिथीन किस तरह से गाय के पेट से निकाली
उसके बारे में बात शुरू की।

कैसे जाना गाय के पेट में 35 किलो पॉलिथीन है

दीपक अग्रवाल ने बताया कि समिति के सदस्य के पास फोन आया की गाय के मुंह से झाग निकल रहा है, तो वह तुरंत वहां पहुंचे गाय को लेकर आए तो गाय कुछ खा पी नहीं रही थी।
गाय के मुंह से झाग और प्लास्टिक के टुकड़े निकल रहे थे


गाय को डॉक्टर को दिखाया तो गाय के मुंह से झाग के साथ प्लास्टिक के टुकड़े भी आ रहे थेl उसका पेट भी बहुत फूला हुआ था। गौमाता जो पिछले 8 दिनों से हमारी समिति के पास उपचारत थी, परन्तु पेट में अत्यधिक पलास्टिक खाने की वजह से न कुछ खाने व पानी पीने में अक्षम थीl सेवा समिति को उसका जीवन बचना मुश्किल लग रहा थाl तब समिति द्वारा कठोर निर्णय लेते हुए उस गौ माता का ऑपरेशन कराने का निर्णय किया गया
ऑपरेशन सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चला


डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन चालू करने पर यह ऑपरेशन सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक चलाl जिसमें उसके पेट से प्लास्टिक निकाला गयाl जिसका कुल वजन 35 किलो से अधिक था साथ ही पेट में से 9 सिक्के व कई ओर लोहे की धातु भी निकाली गईl
अभी गौ माता 10 दिन के ऑब्जर्वेशन में है ओर पहले से स्वस्थ है।

दूध देने तक गाय माता नहीं तो…

साहिल मोर का कहना है कि काफी गाय ऐसी भी आती है। जिनको हम मालिक के घर के बाहर से ही लाते हैं। गाय दूध देना छोड़ देती है और गाय के मालिक उनको छोड़ देते हैं। एक गाय के टेग लगा हुआ था उसमें उसे गाय के मालिक के नंबर लिखे होते हैं। साहिल ने उनको फोन किया। तो मालिक ने बोला की आप ही देख लेना। फिर कुछ दिनों बाद गाय बियाही तो गाय के मालिक गाय को लेने आ गए। तो साहिल ने उनको अच्छे से जवाब दिया की भाई साहब हम देख लेंगे।
साहिल मोर का यह बयान गायों के प्रति लोगों के रवैये को दर्शाता है। वह बता रहे हैं कि कई बार गायों को उनके मालिकों द्वारा छोड़ दिया जाता है जब वे दूध देना बंद कर देती हैं या बीमार हो जाती हैं। लेकिन जब गाय फिर से दूध देने लगती है या उपयोगी हो जाती है, तो उनके मालिक उन्हें वापस लेने आ जाते हैं।

गाय को रोटी देना ही पुण्य का काम नहीं है

अंकुश बंसल का कहना है कि गाय को रोटी देना या नहीं देना एक अलग बात है, लेकिन जो पॉलिथीन हम फेक रहे हैं उसे रोड पर नहीं फेंकना चाहिए।
हमारी लापरवाही के कारण गायों को कितनी परेशानी हो सकती हैl हमें अपने कूड़े को सही तरीके से निपटाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। क्योंकि लोगों कि लापरवाही के कारण गौ माता को कितना परेशान होना पड़ता है यह सोचने की बात है की 35 किलो पॉलिथीन गाय के पेट में गया कैसेl अपनी ही गलती हैl बिल्कुल सही कहाl
अंकुश बंसल का बयान हमें यह याद दिलाता है कि हमारी लापरवाही के कारण गायों को कितनी परेशानी हो सकती है। 35 किलो पॉलिथीन का गाय के पेट में जाना एक बहुत ही गंभीर बात है और यह हमारी जिम्मेदारीयों को दर्शाता है कि हमें अपने कूड़े को सही तरीके से निपटाना चाहिए। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने और जानवरों की सुरक्षा के लिए काम करना चाहिए।

गाय के पेट से निकले कांच के टुकड़े

गाय के पेट में से छोटे-छोटे कांच के टुकड़े भी निकले यही टुकड़े अपने बच्चों के पैर में लग जाए तो कितना दर्द होगा बिल्कुल सही कहा! गाय के पेट से छोटे-छोटे कांच के टुकड़े निकलना बहुत ही दर्दनाक है और यह सोचने की बात है कि अगर यही टुकड़े हमारे बच्चों के पैर में लग जाएं तो कितना दर्द होगा। यह हमें यह याद दिलाता है कि हमारी लापरवाही न केवल जानवरों को बल्कि हमारे अपने परिवार के सदस्यों को भी नुकसान पहुंचा सकती है। हमें अपने आसपास के वातावरण को साफ रखने और कूड़े को सही तरीके से निपटाने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।

गौ सेवा की यह प्रेरणा कहां से मिली

प्रिंस साहू ने बताया कि 3 साल पहले गायों में लम्पि बीमारी आई थी, तब एक बाड़े में सभी बीमार गायों को रखा और पूरे मोहल्ले वाले गायों की सेवा करते, बच्चे बूढ़े युवा सब गाय की सेवा करते थे l वहीं से उनको प्रेरणा मिली और सब ने तय किया कि यह कार्य अपना बंद नहीं करेंगे श्री पशुपति निराश्रित गो सेवा समिति नाम से समिति बना ली और 3 साल से यह कार्य कर रहे हैंl जितने भी कार्य करता है जिसको जैसा समय मिलता है वह अपनी सेवा दे देते हैं।
प्रिंस साहू और इस समिति के सभी सदस्यों की यह कहानी बहुत ही प्रेरणादायक है।

गौ माता जब स्वस्थ हो जाती है तब कहां ले जाते हैं

आशुतोष दाधिच ने बताया कि निराश्रित गाय जब स्वस्थ हो जाती है तो उनको पास कि रेलमंगरा, भोपाल सागर आदि गौशाला में पहुंचा दिया जाता है।

हमने कैमरा बंद क्यों किया

कैमरा बंद करने के बाद समिति के सदस्य से बातचीत के दौरान गायों की स्थिति के बारे में जानना बहुत ही दिलचस्प हैl एक गौ माता की कहानी जो सिंग टूटने से कैंसर का शिकार हो गई थी, लेकिन उपचार के बाद अब वह ठीक है लो चिकित्सा निदेशक की देखरेख में उसकी देखभाल की गई और अब वह स्वस्थ है, यह एक बहुत ही अच्छी खबर है। यह समिति के सदस्यों के समर्पण और गौ माता के प्रति उनकी देखभाल को दर्शाता है।

एक गौ माता जो दूसरे बच्चों को दूध पिलाती है

दो गाय अपने बच्चों को जन्म देने के बाद मर गई परंतु वहां पर एक ऐसी गौ माता हे चार बच्चों को दूध पिलाती है। समिति के सदस्यों की एक बहुत बड़ी समस्या थी कि इन छोटे-छोटे बच्चों को कैसे पाले परंतु गौ माता तो गौ माता है उसका दूध बंद हो गया था। जब यह छोटे-छोटे बच्चे उनके नीचे दूध पीने जाते हैं तो आप दूध आने लग गया और यह सबसे बड़ी समस्या खत्म हो गई।यह एक बहुत ही दिलचस्प और प्रेरणादायक कहानी है। दो गायों के मरने के बाद उनके बच्चों की देखभाल करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन एक गौ माता ने चार बच्चों को दूध पिलाने की जिम्मेदारी ली। यह गौ माता की ममता और सहृदयता का अद्भुत उदाहरण है। जब छोटे बच्चे उसके नीचे दूध पीने गए, तो उसका दूध आने लगा और समस्या का समाधान हो गया। यह समिति के सदस्यों के लिए एक बड़ी राहत की बात थी और गौ माता की देखभाल और ममता का एक अद्भुत उदाहरण है।

गौ माता की सेवा के श्री सत्यनारायण अग्रवाल का सहयोग

सहयोग की बात करें तो बिना पैसे कुछ भी काम नहीं होता है तो गौ सेवा के लिए सहयोग नगर वासियों लेते हैं। प्रिंस साहू बताते हैं कि गायों रहने की सुविधा के लिए गुलाब ग्लोरी स्कूल के संस्था प्रधान श्री सत्यनारायण अग्रवाल ने अपनी निजी जमीन गायों की सेवा के लिए दे रखी हैl वे समय-समय पर और भी सहयोग करते रहते हैंl गौ सेवा के लिए सहयोग बहुत जरूरी है। यह एक बहुत ही बड़ा सहयोग है और इससे गौ सेवा का कार्य और भी आसान हो जाता है। समय-समय पर मिलने वाले सहयोग से गौ सेवा का कार्य और भी प्रभावी ढंग से किया जा सकता है। यह एक अच्छा उदाहरण है कि कैसे समाज के लोग एकजुट होकर गौ सेवा के लिए काम कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular