Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeNewscricketRCB की जीत पर विजय माल्या का मजेदार ट्वीट – फैंस बोले...

RCB की जीत पर विजय माल्या का मजेदार ट्वीट – फैंस बोले ‘पैसा कब लौटाओगे’

RCB ने 18 साल के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार अपनी पहली IPL ट्रॉफी जीत ली। इस मौके पर विजय माल्या ने मंगलवार को X पर टीम को जीत की शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने RCB की स्थापना के शुरुआती दिनों को याद किया और बताया कि कैसे उन्होंने विराट कोहली को एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल किया था। उनके पोस्ट पर सोशल मीडिया पर प्रशंसकों की जोरदार प्रतिक्रियाएँ देखने को मिलीं।

विजय माल्या ने एक्स पर किया पोस्ट

विजय माल्या ने RCB की स्थापना को याद करते हुए कहा कि उनकी हमेशा यह चाहत थी कि आईपीएल की ट्रॉफी बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने विराट कोहली को एक युवा खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल करने को एक महत्वपूर्ण क्षण बताया और इस बात पर खुशी जताई कि कोहली पिछले 18 वर्षों से RCB के साथ जुड़े हुए हैं।

इतना ही नहीं, उन्होंने खुद को ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल और ‘Mr. 360’ एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गजों को चुनने का क्रेडिट भी दिया और कहा कि ये खिलाड़ी RCB के इतिहास का अहम हिस्सा हैं।

विजय माल्या के पोस्ट पर सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन

RCB को बनाने में माल्या का रोल

2008 में IPL की शुरुआत के साथ ही विजय माल्या ने 476 करोड़ रुपये में RCB को खरीदा, जिससे यह उस समय की दूसरी सबसे महंगी फ्रेंचाइजी बनी। उस वक्त वह किंगफिशर एयरलाइंस और यूनाइटेड स्पिरिट्स के चेयरमैन थे।

RCB की स्थापना के साथ ही माल्या की UB ग्रुप इस टीम का प्रमुख स्पॉन्सर बनी रही। टीम की जर्सी पर Royal Challenge और McDowell’s No.1 जैसे ब्रांड्स नजर आते थे, जो United Spirits Limited के अंतर्गत आते हैं। दिलचस्प बात यह है कि टीम का नाम ‘Royal Challengers’ भी इसी व्हिस्की ब्रांड से प्रेरित होकर रखा गया था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular