Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsलव ट्रायंगल में खौफनाक अंत: खाला की बेटी से इश्क में अंधा...

लव ट्रायंगल में खौफनाक अंत: खाला की बेटी से इश्क में अंधा हुआ युवक, दिल दहला देने वाली वारदात को दिया अंजाम

आगरा (ताजगंज):
शुक्रवार रात आगरा के जोनल पार्क (ताजगंज) के पास 23 वर्षीय ऑटो चालक बिलाल उर्फ भइये की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस खौफनाक वारदात के पीछे एक प्रेम त्रिकोण का खुलासा हुआ है। आरोपी फरमान, अपनी खाला की बेटी से निकाह करना चाहता था, लेकिन वह पहले से ही बिलाल के साथ प्रेम संबंध में थी। इसी रंजिश में फरमान ने अपने दोस्त आमिर के साथ मिलकर बिलाल की हत्या कर दी।

कैसे दिया वारदात को अंजाम?

फरमान और आमिर ने पहले बिलाल से दोस्ती की, फिर साजिश के तहत उसे शराब पार्टी के बहाने ताजनगरी स्थित सीएनजी पंप के पास बुलाया। वहां उन्होंने पहले गले और हाथों पर धारदार हथियार से हमला किया और फिर सिर को पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी।

शुक्रवार रात पुलिस को जोनल पार्क के पास खून से सना ऑटो मिला था। कुछ ही दूरी पर झाड़ियों में युवक का शव मिला, जिसकी पहचान बोदला, जगदीशपुरा निवासी बिलाल के रूप में हुई।

कैसे हुआ खुलासा?

मामला पहले ब्लाइंड मर्डर लग रहा था, लेकिन ताजगंज पुलिस ने तेज़ी से जांच करते हुए इलाके के CCTV फुटेज खंगाले। एक फुटेज में होटल डबल ट्री के पास एक युवक ऑटो से उतरकर पानी की बोतल खरीदता दिखा, जिसका चेहरा कैमरे में कैद हो गया।

लोकल इंटेलिजेंस और सर्विलांस टीम की मदद से उसकी पहचान शहीद नगर निवासी आमिर के रूप में हुई। पूछताछ में आमिर ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि वारदात में फरमान भी शामिल था।

खाला की बेटी थी कारण

जांच में पता चला कि बिलाल और फरमान की खाला की बेटी के बीच पिछले आठ साल से प्रेम संबंध थे। फरमान खुद उससे निकाह करना चाहता था, लेकिन बिलाल उसके रास्ते में बाधा बन गया। इसी वजह से उसने हत्या की साजिश रची।

पुलिस का एक्शन

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार ने बताया कि पुलिस ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली है। एक आरोपी आमिर को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दूसरा आरोपी फरमान की तलाश में ACP ताजगंज सैयद अरीब अहमद के नेतृत्व में टीमें दबिश दे रही हैं। जल्द ही उसे भी हिरासत में ले लिया जाएगा।


RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular