Sunday, October 26, 2025
No menu items!
HomeSportCricketIPL में फ्लॉप रहे, टेस्ट में जड़ी दो शतक – ऋषभ पंत...

IPL में फ्लॉप रहे, टेस्ट में जड़ी दो शतक – ऋषभ पंत को लेकर LSG के मालिक संजीव गोयनका ने दिया बड़ा बयान।

लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका ने हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन ऋषभ पंत और केएल राहुल की शानदार पारियों की खुलकर तारीफ की। दोनों खिलाड़ी पहले एलएसजी की कप्तानी संभाल चुके हैं—केएल राहुल पूर्व कप्तान रहे हैं, जबकि इस सीजन में ऋषभ पंत ने टीम की कमान संभाली थी। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में इन दोनों ने बेहतरीन शतक जड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।

टेस्ट मैच की दूसरी पारी में पंत और राहुल के बीच 195 रनों की अहम साझेदारी हुई, जिसने भारत को 350 के पार पहुंचाने में मदद की। ऋषभ पंत का यह दूसरा शतक इसलिए भी खास रहा क्योंकि उन्होंने आक्रामकता के साथ संयम भी दिखाया। वहीं, केएल राहुल ने तकनीकी मजबूती के दम पर इंग्लिश गेंदबाजों के खिलाफ शानदार शतक ठोका।

इन दोनों खिलाड़ियों की पारियों से प्रभावित होकर गोयनका ने सोशल मीडिया पर लिखा, “दोनों बेहतरीन शतक! ऋषभ पंत के लिए लगातार दूसरी सेंचुरी – आक्रामक, साहसी और लाजवाब। टेस्ट इतिहास में दोनों पारियों में शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने। केएल को भी उनके शानदार शतक के लिए ढेरों बधाई।”

केएल राहुल ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA देशों) की चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में एक बार फिर अपना दमखम दिखाया है। एक और शानदार शतक के साथ उन्होंने रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा लिया है। SENA देशों में यह उनका छठा शतक है, जिसमें इंग्लैंड में तीन, ऑस्ट्रेलिया में एक और दक्षिण अफ्रीका में दो शतक शामिल हैं।

वहीं अगर ऋषभ पंत की बात करें तो वे एशिया के पहले ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इसके अलावा, वे इंग्लैंड में भारत की ओर से एक टेस्ट मैच में दो शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं। दिलचस्प बात यह है कि आईपीएल 2025 में पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। पूरे सीजन में एक शतक और एक अर्धशतक को छोड़ दें, तो उनके कुल रन 100 के आंकड़े को भी नहीं छू पाए थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular