Tuesday, October 28, 2025
No menu items!
HomeNewscricketलीड्स में क्यों हारी टीम इंडिया? शुभमन गिल एंड कंपनी की शिकस्त...

लीड्स में क्यों हारी टीम इंडिया? शुभमन गिल एंड कंपनी की शिकस्त के पीछे ये रहे 5 बड़े कारण – जानिए वो कौन सी गलतियां थीं, जिनसे मैच हाथ से निकल गया

लीड्स के हेडिंग्ले में भारतीय क्रिकेट टीम को करारी और चौंकाने वाली हार का सामना करना पड़ा। एक समय मैच पर पकड़ मजबूत दिख रही थी, फिर भी टीम कैसे हार गई? आइए जानते हैं वो पांच बड़े कारण जिनकी वजह से यह मुकाबला हाथ से फिसल गया। भारत की ओर से भले ही पांच शतक लगे, लेकिन ये पारी निर्णायक साबित नहीं हो सकीं।

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ बड़ी हार झेलनी पड़ी। शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने भले ही मैच में पांच शतक लगाए, लेकिन जीत दो शतक लगाने वाली इंग्लिश टीम के हिस्से में गई। पांच मैचों की सीरीज में अब भारत 1-0 से पीछे है। आखिर इतने शतक लगाने के बावजूद भारत कैसे हार गया? जानिए इस हार के पीछे छिपे 5 अहम कारण।

लीड्स टेस्ट में भारत की हार: ये रहे 5 अहम कारण

1. नाकाम टेलएंडर्स
भारतीय पारी के आखिरी बल्लेबाज दोनों पारियों में खास योगदान नहीं दे सके। पहली पारी में अंतिम 6 विकेट सिर्फ 41 रन पर गिरे, जबकि दूसरी पारी में 31 रन के भीतर ही 6 विकेट ढह गए। अगर ये खिलाड़ी थोड़ा भी टिककर खेलते, तो इंग्लैंड पर दबाव बन सकता था। इसके उलट, इंग्लैंड के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी रन जोड़े।

2. सुदर्शन का फीका डेब्यू
साई सुदर्शन से बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे उन्हें पूरी नहीं कर पाए। पहली पारी में खाता तक नहीं खोल सके और दूसरी पारी में 30 रन बनाकर आउट हुए। इसके अलावा, उन्होंने एक आसान कैच टपकाया और स्टोक्स के खिलाफ खराब रिव्यू की सलाह दी, जो टीम पर भारी पड़ी।

3. करुण नायर की वापसी रही असफल
करीब सात साल बाद टेस्ट क्रिकेट में लौटे करुण नायर ने भी निराश किया। घरेलू क्रिकेट और इंग्लैंड की काउंटी में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद वे पहली पारी में शून्य और दूसरी में केवल 20 रन ही बना सके। इस कारण टीम बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर पाई।

4. फील्डिंग में बड़ी चूक
भारतीय फील्डर्स ने पूरे मैच में करीब एक दर्जन मौके गंवाए, जिनमें अधिकांश कैच थे। पहली पारी में 6 कैच टपकाए गए और एक विकेट नो बॉल की वजह से हाथ से गया। दूसरी पारी में भी 3 कैच छोड़े गए, जिसने मैच की दिशा ही बदल दी।

5. कमजोर गेंदबाजी प्रदर्शन
जहां इंग्लैंड के गेंदबाजों ने दबदबा दिखाया, वहीं भारत की गेंदबाजी उम्मीद से काफी कमजोर रही। जसप्रीत बुमराह की पहली पारी को छोड़ दें तो बाकी सभी गेंदबाज फीके रहे। प्रसिद्ध कृष्णा ने 5 विकेट तो लिए, लेकिन उनका इकॉनमी रेट 6 से ऊपर रहा। मोहम्मद सिराज और शार्दुल ठाकुर को सिर्फ 2-2 विकेट मिले, जबकि रविंद्र जडेजा सिर्फ एक विकेट ही ले सके। ये लचर प्रदर्शन हार का बड़ा कारण बना।









RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular