Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsपति बना अवैध संबंधों की राह का रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी संग...

पति बना अवैध संबंधों की राह का रोड़ा, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की बेरहमी से हत्या

मदनपुर (औरंगाबाद): बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के नीमा आंजन पंचायत स्थित आजाद बिगहा गांव में गुरुवार रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। पत्नी रीता देवी ने अपने प्रेमी अरविंद भुइयां के साथ मिलकर अपने पति सुनेश्वर भुइयां की हत्या कर दी।

फोन कर बुलाया प्रेमी, फिर रची खौफनाक साजिश

घटना की शुरुआत तब हुई जब रीता देवी ने गुरुवार रात अपने प्रेमी अरविंद को फोन कर गांव बुलाया। प्रेमी के साथ मिलकर रीता ने योजना बनाई और साजिश के तहत अपने पति को आम के पेड़ के नीचे खेत में ले जाकर पहले बेरहमी से पीटा। जब सुनेश्वर की मौत नहीं हुई, तो दोनों ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दी।

हत्या को दिखाने की कोशिश की आत्महत्या

हत्या के बाद, दोनों ने मामले को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की। सुनेश्वर के शव को घर की छत पर रखे एक लकड़ी से लटका कर, उसकी गर्दन में साड़ी बांध दी ताकि लगे कि उसने खुदकुशी की है।

पुलिस ने पहुंच कर की जांच, पत्नी ने कबूला जुर्म

घटना की सूचना मिलते ही शुक्रवार सुबह मदनपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार, दारोगा गुफरान अली व सशस्त्र बल गांव पहुंचे और छानबीन शुरू की। इसके बाद एसडीपीओ चंदन कुमार भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से पूछताछ की।

शुरुआत में पत्नी रीता देवी ने आत्महत्या की कहानी सुनाई, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने तुरंत रीता देवी को गिरफ्तार कर लिया।

तीन साल से चल रहा था अवैध संबंध

जांच में सामने आया कि रीता देवी का पिछले तीन वर्षों से मुंशी बिगहा गांव के अरविंद भुइयां से अवैध संबंध था। पति सुनेश्वर इस रिश्ते का विरोध करता था, जिससे दंपति के बीच अक्सर झगड़े और मारपीट होती थी।

ग्रामीणों और मृतक के भाई कमलेश भुइयां ने बताया कि रीता और उसका प्रेमी अरविंद मिलकर शराब बिक्री का अवैध काम भी करते थे। पति इस गोरखधंधे और रिश्ते की राह में बाधा बन रहा था, जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।

हत्या में शामिल तीसरा शख्स भी सामने आया

गुरुवार की रात अरविंद, अपने मामा सुरेश भुइयां के साथ रीता के बुलावे पर आजाद बिगहा गांव पहुंचा। फिर तीनों ने मिलकर घर से 100 मीटर दूर पूरब दिशा में आम के पेड़ के पास खेत में ले जाकर सुनेश्वर को पीट-पीटकर मार डाला और गला दबाकर उसकी जान ले ली।

पोस्टमार्टम के बाद शव सौंपा गया परिजनों को

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फिर परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले में शामिल अन्य लोगों की भूमिका की जांच कर रही है और इस हत्या को अंजाम देने वाले तीसरे आरोपी की तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular