फतह नगरl मिशन हरियालो राजस्थान के तहत नगर पालिका फतहनगर सनवाड़ में बुधवार को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर पालिका अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर के नेतृत्व में पौधा रोपण किया गया।
नगर पालिका परिसर में दोपहर 3 बजे अधिशासी अधिकारी श्रीमती छैल कुंवर ने महिलाओं के सहयोग से पौधा रोपण कियाl इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पौधारोपण से पर्यावरण संरक्षण तो होता ही है साथ ही प्रकृति के प्रति जो मानव
जाति की जिम्मेदारी है उसकी भी भली-भांति अनुभूति एवं उत्तरदायित्व महसूस होता है. इस अवसर पर समर्थ सेवा संस्थान से श्रीमती भगवती कुमारी जोशी, महिला स्वयं सहायता समूह से चंदा रेगर, देऊ रेगर, अदिति जैन, संगीता बैरागी, शकुंतला जैन आदि शामिल थी.