Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrime60 साल के फूफा से मोहब्बत में पागल थी भतीजी, शादी के...

60 साल के फूफा से मोहब्बत में पागल थी भतीजी, शादी के एक महीने बाद ही करवाया पति का कत्ल – मंडप में ही रची गई थी साजिश

औरंगाबाद मर्डर केस:
गुंजा नाम की युवती ने पुलिस को बताया कि वह बचपन से ही अपने फूफा जीवन सिंह के घर में रह रही थी। वहीं रहते हुए दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और पढ़ाई के दौरान उनका रिश्ता प्यार में बदल गया।
जीवन सिंह, जो उम्र में उससे करीब दोगुने थे, फिर भी गुंजा उन पर पूरी तरह से फिदा हो गई थी।
गुंजा ने यह भी खुलासा किया कि फूफा ने उसकी दो शादियां पहले ही तुड़वा दी थीं, ताकि वह उसे किसी और से दूर ना जाने दे.

बिहार के औरंगाबाद से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसने इंदौर की सोनम मर्डर केस जैसी कहानियों को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां एक 27 साल की नवविवाहिता ने अपने 60 वर्षीय फूफा के साथ अवैध प्रेम संबंधों के चलते शादी के सिर्फ एक महीने बाद ही अपने पति की हत्या की साजिश रच डाली। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस खौफनाक साजिश की नींव शादी के मंडप में ही रखी गई थी — जब वधू ने वरमाला डालते वक्त ही अपने पति की मौत का प्लान बना लिया था।

पहले भी तुड़वा चुका था दो शादियां
पुलिस पूछताछ में युवती गुंजा ने बताया कि वह बचपन से ही अपने फूफा जीवन सिंह के घर पर रह रही थी। पढ़ाई के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और रिश्ता प्यार में बदल गया। उम्र में करीब दोगुना होने के बावजूद गुंजा, जीवन सिंह की मोहब्बत में पूरी तरह डूबी हुई थी। गुंजा ने खुलासा किया कि जीवन सिंह पहले भी उसकी दो शादियों को तुड़वा चुका था। लेकिन इस बार जब घरवालों ने दबाव बनाकर 21 मई को उसकी शादी प्रियांशु उर्फ छोटू से करवा दी, तो गुंजा ने फूफा के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग कर डाली

वरमाला डालते ही बना लिया था मर्डर का प्लान!”

औरंगाबाद में एक नवविवाहिता ने अपने पति की हत्या की साजिश शादी के दिन ही रच डाली। पुलिस को दिए बयान में गुंजा ने कबूल किया कि जैसे ही उसने वरमाला डाली, उसी वक्त तय कर लिया कि प्रियांशु को रास्ते से हटाना है। शादी के बाद भी वह लगातार अपने 60 वर्षीय फूफा जीवन सिंह से मिलती रही — कभी मायके में, कभी ससुराल में, और कभी चोरी-छिपे फूफा के घर पर। वह प्रियांशु से पीछा छुड़ाने की बात बार-बार करती रही।

प्रेम, लालच और साजिश का खतरनाक खेल

फूफा जीवन सिंह डाल्टनगंज में बड़ा बस कारोबारी है, जबकि प्रियांशु भी एक संपन्न ज़मींदार था, जिसकी लगभग 50-60 बीघा ज़मीन थी। पैसों और प्रेम के लालच में, गुंजा और उसके फूफा ने मिलकर झारखंड के दो शूटर — जयशंकर चौबे और मुकेश शर्मा को हत्या के लिए हायर किया।

लोकेशन दी, 4 गोलियां मारी गईं

24 जून की रात, जब प्रियांशु वाराणसी से लौट रहा था, तो वह अपनी पत्नी गुंजा को लगातार लोकेशन अपडेट कर रहा था। गुंजा यह जानकारी आगे शूटर्स तक पहुंचा रही थी। जैसे ही उसकी बाइक लेंबोखाप गांव (थाना नवीनगर) के पास पहुंची, घात लगाकर बैठे शूटर्स ने उसे चार गोलियां मारीं। गंभीर रूप से घायल प्रियांशु को दो गांव वालों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मोबाइल डाटा से खुला राज

शुरुआती जांच में कोई बड़ा सुराग नहीं मिला, लेकिन SP अंबरीश राहुल के निर्देश पर बनी SIT ने जब प्रियांशु के मोबाइल और कॉल रिकॉर्ड की जांच की, तो सामने आया कि उसकी आखिरी बातचीत गुंजा से हुई थी। गुंजा के कॉल डिटेल्स से पता चला कि वह लगातार एक संदिग्ध नंबर से संपर्क में थी — जो शूटर्स से जुड़ा था। जब पुलिस ने गुंजा से उसका मोबाइल मांगा, तो वह टालमटोल करने लगी, जिससे पुलिस का शक गहरा हो गया।

गुंजा गिरफ्तार, फूफा अब भी फरार

पूछताछ में गुंजा ने कबूल किया कि उसका फूफा के साथ 15 साल से प्रेम संबंध चल रहा था और वह इस शादी से खुश नहीं थी। हत्या की पूरी प्लानिंग उसी ने की थी — लोकेशन से लेकर शूटर हायर करने तक सबकुछ फूफा के साथ मिलकर किया गया। पुलिस ने गुंजा और दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जीवन सिंह (फूफा) अभी भी फरार है। उसकी तलाश जारी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular