Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsईरान पर इजरायल के विनाशकारी हमले का सीसीटीवी वीडियो आया सामने —...

ईरान पर इजरायल के विनाशकारी हमले का सीसीटीवी वीडियो आया सामने — ऐसा खौफनाक मंजर शायद फिल्मों में भी न देखा हो! वीडियो देखकर कांप उठेगी रूह

वीडियो में देखा जा सकता है कि धमाके के बाद कारें हवा में उड़ती हैं और इमारतें पलभर में मलबे में बदल जाती हैं। ये मंजर इतना भयावह है कि देखने वालों की रूह कांप उठे

Israel-Iran War: थमी जंग, लेकिन तहलका जारी – तेहरान पर इजरायल के हमले का खौफनाक वीडियो वायरल

इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक चली भीषण जंग अब थम चुकी है, लेकिन इसके ज़ख्म और खौफ अब भी बाकी हैं। इस युद्ध के दौरान तेहरान पर इजरायल के घातक हवाई हमले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसने सबको दहशत में डाल दिया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विस्फोट के बाद कारें खिलौनों की तरह हवा में उड़ती हैं और इमारतें पलभर में मलबे में बदल जाती हैं। यह दृश्य किसी हॉलीवुड फिल्म से कम नहीं लगता।

ऑपरेशन “Rising Lion” – तेहरान में तबाही की तस्वीर

इजरायल ने यह हमला ऑपरेशन “Rising Lion” के तहत किया था। वीडियो फुटेज के अनुसार, हमले का निशाना था तेहरान के डिस्ट्रिक्ट-1 में स्थित एक सरकारी भवन। दो मिसाइलें दागी गईं – एक सीधे भवन से टकराई, जबकि दूसरी पास के तजरीश राउंडअबाउट पर खड़ी गाड़ियों से टकराई, जिससे कई कारें हवा में कई फीट तक उछल गईं।

935 ईरानियों की मौत, सैकड़ों इमारतें ध्वस्त

इस पूरे सैन्य अभियान में इजरायल ने ईरान के टॉप जनरल, कमांडर और परमाणु वैज्ञानिकों सहित 935 लोगों को निशाना बनाया। ईरान के परमाणु संयंत्र, मिसाइल भंडारण और सैन्य बेस भी भारी तबाही की चपेट में आ गए। जबकि जवाबी कार्रवाई में ईरान के हमलों में इजरायल के 26 नागरिकों की मौत हुई। फिलहाल, इस पूरे ऑपरेशन की जांच इजरायल के रक्षा मंत्रालय द्वारा की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular