शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर दमदार प्रदर्शन करते हुए पहले टेस्ट में शतक और दूसरे में दोहरा शतक जड़ा। उन्होंने 269 रन की शानदार पारी खेली, जिससे वह सबसे बड़ी टेस्ट पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए.
नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की है। सीरीज के पहले टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने शतक जड़ा, और फिर दूसरे टेस्ट में दोहरा शतक लगाते हुए 269 रनों की विशाल पारी खेली। इस पारी के साथ वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय कप्तान बन गए। वहीं दूसरी पारी में भी उनका बल्ला खूब बोला और उन्होंने 161 रन बनाए। भारतीय रिकॉर्ड की बात करें तो फिलहाल यह महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर के नाम दर्ज है। साल 1978 में वेस्टइंडीज के भारत दौरे पर कप्तान रहते हुए उन्होंने 6 टेस्ट की 9 पारियों में 91.50 की औसत से 732 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन में गावस्कर ने 4 शतक जड़े थे।
अब गिल की बारी: दो टेस्ट में ही बनाए 585 रन
इंग्लैंड दौरे पर भारत को कुल 5 टेस्ट मैच खेलने हैं। अभी तक दो मुकाबलों के बाद ही शुभमन गिल ने 585 रन बना लिए हैं, और उनका औसत है 146। उन्होंने अब तक 3 शतक ठोके हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है।
ब्रैडमैन का रिकॉर्ड बस कुछ रन दूर
सर डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए गिल को अब 226 रन और बनाने होंगे। उनके पास अब भी तीन टेस्ट मैच, यानी संभावित 6 पारियां बाकी हैं। अगला मुकाबला 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आगे की पिचें बल्लेबाजों के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती हैं।
फिर भी अगर शुभमन गिल इन 6 पारियों में 226 रन और जोड़ लेते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बनकर विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे।एक ही टेस्ट मैच में कुल 430 रन बनाकर गिल अब एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
अब गिल की नजर ब्रैडमैन के रिकॉर्ड पर
शुभमन गिल के पास अब एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तान बनने का सुनहरा मौका है। यह रिकॉर्ड अभी तक ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन के नाम दर्ज है, जिन्होंने 1936-37 की एशेज सीरीज में 90 की औसत से 810 रन बनाए थे। उस सीरीज में ब्रैडमैन ने 3 शतक और 1 अर्धशतक जड़ा था। गिल की मौजूदा फॉर्म को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि वे इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बेहद करीब हैं।