Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeCrime Newsगुरुग्राम: राज्य स्तर के टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, रील बनाने...

गुरुग्राम: राज्य स्तर के टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, रील बनाने को लेकर पिता से था विवाद

Radhika Yadav Murder Case: गुरुग्राम में राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या, रील बनाने पर हुआ था झगड़ा

गुरुग्राम के सुशांत लोक फेस-2 के G ब्लॉक में गुरुवार सुबह दिल दहला देने वाली घटना हुई। राज्य स्तरीय टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उनके ही पिता ने लाइसेंसी पिस्टल से तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, 25 साल की राधिका अपने परिवार के साथ सेक्टर-57 स्थित घर की पहली मंजिल पर रहती थीं। सुबह करीब 10:30 बजे पिता ने उन्हें गोली मार दी। गंभीर हालत में राधिका को नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

कई पदक जीत चुकी थीं, खुद की टेनिस एकेडमी भी चलाती थीं
राधिका यादव राज्य स्तर की मशहूर खिलाड़ी थीं। उन्होंने कई प्रतियोगिताओं में पदक जीते थे और बच्चों को ट्रेनिंग देने के लिए एक टेनिस एकेडमी भी चला रही थीं। 23 मार्च 2000 को जन्मी राधिका की डबल्स आईटीएफ रेटिंग 113 थी और वे लंबे समय से इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन की टॉप-200 रैंकिंग में शामिल थीं।

रील बनाने पर हुआ था विवाद
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राधिका और उनके पिता के बीच रील बनाने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसी विवाद ने इतना तूल पकड़ लिया कि गुस्से में पिता ने बेटी पर गोली चला दी। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई रिवॉल्वर को बरामद कर लिया है और मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular