Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBiharवीडियो: पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी...

वीडियो: पटना के अस्पताल में कुख्यात चंदन को 30 सेकंड में मारी 14 गोलियां, मर्डर के बाद वीडियो बनाकर भागा मुख्य शूटर

वीडियो: गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में पांच शूटर दाखिल हुए और इलाज के लिए भर्ती कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हत्या के बाद मुख्य शूटर ने घटना का वीडियो बनाया और फिर मौके से फरार हो गया

गुरुवार को पटना के पारस अस्पताल में पांच बदमाश हथियार लेकर अंदर घुस आए। अस्पताल की दूसरी मंजिल पर बने कमरा नंबर 209 में बक्सर का कुख्यात अपराधी चंदन मिश्रा इलाज के लिए भर्ती था। बदमाशों ने कमरे में घुसते ही सिर्फ 30 सेकंड में चंदन पर 14 गोलियां दाग दीं और फिर फरार हो गए

CCTV में कैद हुए पांचो शूटर

पांचों शूटरों की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। उनकी पहचान भी कर ली गई है। चंदन मिश्रा उम्रकैद की सजा काट रहा था और पैरोल पर बाहर आया हुआ था। वह बवासीर का इलाज कराने अस्पताल में भर्ती था। हत्या की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है और आरोपियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.

हथियार लेकर कमरे में घुसे शूटर, मुख्य शूटर है बादशाह
पारस अस्पताल में गुरुवार सुबह पांच हथियारबंद अपराधियों ने कुख्यात चंदन मिश्रा की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पांचों अपराधी हथियार लेकर कमरे में घुसते और चंदन की हत्या कर फरार होते दिख रहे हैं। पांचों की पहचान हो चुकी है। मुख्य शूटर का नाम तौसिफ उर्फ बादशाह है, जो पटना का रहने वाला है, जबकि बाकी चार शूटर बक्सर के बताए जा रहे हैं.

मर्डर के बाद वीडियो भी बनाया
अपराधी इतने बेखौफ थे कि खुलेआम हथियार लेकर अस्पताल में घुस गए। सीसीटीवी फुटेज में दिखा कि वे बिना किसी डर के कमरा नंबर 209 के पास पहुंचे। गेट के बाहर ही हथियार निकाला, उसे लोड किया और फिर बेड पर लेटे चंदन मिश्रा पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। चार अपराधी तुरंत भाग निकले, लेकिन मुख्य शूटर कुछ देर तक कमरे में ही रुका। उसने मर्डर के बाद चंदन का वीडियो बनाया और फिर आराम से टहलते हुए बाहर निकलकर फरार हो गया।

मुख्य शूटर के घर पर पुलिस की दबिश
चंदन के साथ कमरे में मौजूद अटेंडेंट के पैर में भी छर्रा लगा है। उधर, पुलिस ने शूटरों की तलाश में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी है। मुख्य शूटर बादशाह के फुलवारीशरीफ स्थित घर पर भी पुलिस ने छापा मारा है। हालांकि अभी तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular