योगी सरकार के आठ साल में उत्तर प्रदेश पुलिस ने की करीब 15 हज़ार एनकाउंटर, 30 हज़ार से ज़्यादा अपराधियों को किया गिरफ्तार और 9,000 से भी अधिक के पैरों में लगी गोली। जानिए, यूपी में अपराध पर लगाम कसने का पूरा ब्यौरा.
उत्तर प्रदेश में बीते आठ वर्षों में अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियान के आंकड़े वाकई चौंकाने वाले हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जीरो टॉलरेंस नीति के चलते यूपी पुलिस ने अब तक लगभग 15 हज़ार एनकाउंटर किए हैं। इन कार्रवाइयों में 30 हज़ार से ज़्यादा अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि 9,467 अपराधियों के पैरों में गोली लगी। इतना ही नहीं, पुलिस ने 238 अपराधियों को एनकाउंटर में ढेर भी किया है।
डीजीपी राजीव कृष्ण के मुताबिक, सीएम योगी के सख्त आदेशों के बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ व्यापक स्तर पर ऑपरेशन चलाया, जिसके नतीजे काफी प्रभावशाली रहे।
यूपी पुलिस का ‘ऑपरेशन क्लीन’:
- साल 2017 से अब तक कुल 14,973 एनकाउंटर हुए।
- 30,694 अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
- पुलिस पर हमला करने वाले 9,467 अपराधियों के पैरों में गोली लगी, जिसे ‘हाफ एनकाउंटर’ भी कहा जाता है।
- 238 अपराधी मारे गए।
जोन वाइज आंकड़े:
- मेरठ ज़ोन सबसे आगे, यहां 7,969 गिरफ्तारी और 2,911 अपराधियों के पैर में गोली लगी।
- आगरा ज़ोन में 5,529 अपराधियों को पकड़ा गया और 741 घायल हुए।
- बरेली ज़ोन में 4,383 गिरफ्तारियां और 921 घायल हुए।
- वाराणसी ज़ोन में 2,029 गिरफ्तारी और 620 अपराधी घायल हुए।
इन आंकड़ों से साफ है कि यूपी पुलिस का अभियान अपराध पर काबू पाने में कितना असरदार साबित हो रहा है.