Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsश्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में श्री श्री 1008 श्री चेतन दास...

श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में श्री श्री 1008 श्री चेतन दास जी महाराज का भंडारा महोत्सव एवं महन्ताई, मुख्यमंत्री और पंजाब के राज्यपाल भी भाग लेंगे

श्रीमती भगवती जोशी
फतेह नगर
l सावन कृष्ण दशमी रविवार 20 जुलाई को श्री सांवलिया धाम आश्रम मुंगाना में संत श्री चेतन दास जी महाराज की स्मृति में विशाल भंडारा महोत्सव एवं महंताई का आयोजन होने जा रहा है. महोत्सव में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया के 23 जुलाई को शामिल होंगे.

फतेह नगर और कपासन के बीच मेवाड़ की इस प्रसिद्ध आध्यात्मिक स्थली मूंगाना आश्रम में आयोजित होने जा रहे संतो के महाकुंभ में अयोध्या,गुजरात,मध्य प्रदेश व अन्य राज्यों के पीठाधीश्वर, जगतगुरु महंत, महाराज, अखाड़ा प्रमुख विभाग लेंगे.

रात्रि जागरण और भजन संध्या

19 जुलाई 2025 को शनिवार रात्रि 8:15 बजे से विशाल भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राजस्थान के गायक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

विधायक जीनगर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा
कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर ने बताया कि महाकुंभ को सफल बनाने के लिए मुंगाना व आसपास के सभी गांव वालों के सहयोग प्रशासन, पुलिस,स्वास्थ्य विभाग का साथ लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 23 जुलाई को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस महायज्ञ में शामिल होंगे.

संतों का आगमन और आशीर्वचन

20 जुलाई 2025 को सुबह 8:15 बजे से संतों का आगमन होगा। 10:00 बजे से संत महापुरुषों के आशीर्वचन और चरण पादुका स्थापना मुहूर्त होगा।

भंडारा प्रसाद और संत विदाई

दोपहर 1:00 बजे से महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में संत विदाई होगी। अनुज दास जी और रामपाल दास जी को महंताई दोपहर 12:00 बजे से दी जाएगी।

आप सभी का स्वागत है इस पावन पुनीत भक्ति कार्यक्रम में असमर्थ भक्तों का भक्ति में अभिनंदन और भक्ति में स्वागत है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular