Sunday, October 26, 2025
No menu items!
HomeBusinessभारत समेत दुनियाभर के देशों पर मंडरा रहा टैरिफ का खतरा टला,...

भारत समेत दुनियाभर के देशों पर मंडरा रहा टैरिफ का खतरा टला, ट्रंप ने दी बड़ी राहत — अब सामने आई नई तारीख

Donald Trump Tariff: टैरिफ संकट एक हफ्ते के लिए टला, भारत समेत 96 देशों को राहत

अमेरिका ने पहले ऐलान किया था कि 96 देशों पर टैरिफ 1 अगस्त से लागू किया जाएगा, लेकिन फिलहाल इन सभी देशों को कुछ समय की राहत मिल गई है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 30 जुलाई को भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी, जो 1 अगस्त से लागू होने वाला था। अब भारत समेत 96 देशों को एक हफ्ते की मोहलत मिली है और नया टैरिफ 7 अगस्त 2025 से लागू होगा।

ट्रंप सरकार ने भारत पर 25%, पाकिस्तान पर 19%, बांग्लादेश पर 20% और अफगानिस्तान पर 15% टैरिफ लगाने की बात कही थी। कई अन्य देशों के लिए भी अलग-अलग टैरिफ तय किए गए थे। हालांकि फिलहाल इन देशों के लिए टैरिफ लागू होने की तारीख को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। ट्रंप का कहना है कि इस कदम से अमेरिका को आर्थिक मजबूती और व्यापार संतुलन बनाने में मदद मिलेगी।

भारत पर दबाव बढ़ा रहा है अमेरिका
अमेरिका ने यह टैरिफ भारत पर दबाव बनाने के लिए लागू किया है, ताकि लंबित ट्रेड डील को जल्द अंतिम रूप दिया जा सके। अब तक भारत और अमेरिका के बीच कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन समझौता नहीं हो पाया है। दक्षिण और मध्य एशियाई मामलों की पूर्व सहायक विदेश मंत्री निशा बिस्वाल ने भी माना था कि अमेरिका का यह कदम रणनीतिक दबाव बनाने के लिए है।

कहां अटकी है भारत-अमेरिका ट्रेड डील?
अमेरिका चाहता है कि भारत एग्रीकल्चर और डेयरी सेक्टर में अमेरिकी उत्पादों को बाजार में जगह दे। लेकिन भारत इस पर सहमत नहीं है, क्योंकि अमेरिका में डेयरी उत्पादों के लिए जिन पशुओं का इस्तेमाल होता है, उन्हें चारे के साथ सुअर और अन्य जानवरों की चर्बी भी दी जाती है, जो भारतीय उपभोक्ताओं की भावनाओं के खिलाफ है। भारत का कहना है कि वह अमेरिका के साथ संतुलित सौदा चाहता है, जो भारतीय किसानों और उपभोक्ताओं के हितों की रक्षा भी करे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular