विजय गोयल की सख़्त मांग – लावारिस कुत्तों को सड़क पर खाना देने वालों पर लगे जुर्माना, दर्ज हों एफआईआर
पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने दिल्ली में लावारिस कुत्तों के बढ़ते हमलों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि जैसे मुंबई में कबूतरों को दाना डालने पर जुर्माना लगाया गया, वैसे ही दिल्ली में भी सड़कों पर कुत्तों को खाना देने वालों पर जुर्माना और एफआईआर होनी चाहिए।
संवाददाता सम्मेलन में गोयल ने चेताया कि अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ये मामला स्वास्थ्य आपदा और कानूनी संकट में बदल सकता है। उन्होंने महाराष्ट्र हाईकोर्ट के आदेश का हवाला देते हुए कहा कि जनस्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाने वाले कामों पर सख़्ती ज़रूरी है।
गोयल ने बताया कि हर साल भारत में 20,000 से ज़्यादा लोग रेबीज से मरते हैं और इसका इलाज अब तक नहीं है। उन्होंने मांग की कि तुरंत सड़कों पर कुत्तों को खाना डालने पर रोक लगे, सिविल डिफेंस और पुलिस निगरानी करें, पीड़ितों को मुआवज़ा मिले, टोल-फ्री हेल्पलाइन शुरू हो, कुत्तों की गिनती कराई जाए और नसबंदी में लापरवाही पर एमसीडी को ज़िम्मेदार ठहराया जाए। साथ ही केंद्र सरकार को एबीसी नियमों में बदलाव के लिए भी पत्र लिखा जाए।