Jamui News : पति को छोड़कर पड़ोस में रहने वाले भतीजे से शादी करने वाली आयुषी कुमारी एक बार फिर चर्चा में हैं। फिलहाल हैदराबाद में रह रही आयुषी जल्द ही जमुई लौटना चाहती हैं – वो भी एक खास वजह से।
आयुषी ने जून में अपने भतीजे सचिन दुबे से शादी की थी। इससे पहले 2021 में उनकी पहली शादी विशाल दुबे से हुई थी, जिससे उनकी 4 साल की एक बेटी भी है। शादी के दो साल बाद सोशल मीडिया पर सचिन से नजदीकियां बढ़ीं और फिर 15 जून को आयुषी अपने ससुराल से भागकर सचिन के साथ चली गईं। पुलिस में शिकायत के बाद दोनों गांव लौटे और 20 जून को शिव मंदिर में ग्रामीणों के सामने शादी कर ली।
हैदराबाद से वापस क्यों आना चाहती हैं आयुषी?
आयुषी का कहना है कि उनके पहले पति विशाल ब्रेकअप की अफवाह फैला रहे हैं। ऐसे में वो सीधे गांव लौटकर सबके सामने सच बताना चाहती हैं। आयुषी कहती हैं, “मैं वापस गांव आऊंगी लेकिन विशाल के साथ नहीं, अपने पति सचिन के साथ ही रहूंगी। अब विशाल को जवाब दूंगी।”
पति को देवता माना था, लेकिन…
आयुषी ने बताया कि पहली शादी 18 साल की उम्र में माता-पिता की मर्जी से हुई थी। वो कहती हैं, “मैंने पति को देवता माना, लेकिन उसने मुझे कई-कई दिन खाना तक नहीं दिया। सचिन ने मुझे अपनाया और सहारा दिया, इसलिए उसी के साथ रहूंगी। दूसरी शादी के बाद झूठे केस भी हुए, मुझे ससुराल से निकाल दिया गया था।”
पहले पति विशाल का पक्ष
विशाल का कहना है, “भतीजा सचिन मेरी पत्नी को ले गया। मैंने बहुत समझाया, लेकिन वो नहीं मानी। मैं अपनी बेटी को मां के बिना ही पाल रहा हूं और दोबारा शादी नहीं करूंगा – अब शादी के नाम से ही नफरत है।”
सचिन की मां ने भी तोड़ी चुप्पी
सचिन की मां पुष्पा देवी ने बताया कि 2022 के बाद से सचिन ज्यादा वक्त चाचा के घर बिताने लगा था। आयुषी को कंप्यूटर क्लास भी ले जाता था। वो कहती हैं, “मुझे इस रिश्ते से बहुत तकलीफ है, लेकिन कुछ कर नहीं पाई।