विक्रम की पत्नी सोनी देवी ने पुलिस को भ्रमित करने के लिए पूरी साजिश के तहत 28 जुलाई को पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, जबकि उसे पता था कि 26 जुलाई को ही पति की हत्या कर शव गड्ढे में दफना दिया गया था।
हरियाणा के गुरुग्राम के उद्योग विहार थाना क्षेत्र में अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। जांच में सामने आया कि मृतक विक्रम की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने यूट्यूब पर हत्या करने के तरीके सीखे और वही अपनाए। हैरानी की बात यह रही कि महिला खुद ही प्रेमी के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाने में उलझ गई। पुलिस ने विक्रम की पत्नी सोनी देवी और शव को गड्ढे में दबाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है
एक साल से चल रहा था अवैध रिश्ता
गुरुग्राम के डूंडाहेडा गांव में रहने वाली सोनी देवी (35 वर्ष), जो मूल रूप से बिहार के नवादा जिले के छत्तीहर गांव की रहने वाली है, करीब एक साल से रविंद्र नाम के युवक के साथ अवैध संबंध में थी। वहीं, शव को दबाने के लिए गड्ढा खोदने वाले आरोपी की पहचान मेरठ (उत्तर प्रदेश) के हस्तिनापुर निवासी 60 वर्षीय संतरपाल के रूप में हुई है।
बेटी ने देख लिया था अश्लील वीडियो
रविंद्र ने प्रेम प्रसंग के दौरान सोनी देवी के साथ एक अश्लील वीडियो बना लिया था। सोनी और मृतक विक्रम के दो बच्चे हैं – एक बेटा और एक बेटी। खेल-खेल में बेटी ने एक दिन रविंद्र के फोन में वह वीडियो देख लिया और अपने पिता विक्रम को बता दिया। यह बात पता चलने पर सोनी देवी और रविंद्र ने विक्रम की हत्या की साजिश रची।
यूट्यूब पर देखकर बनाई हत्या की प्लानिंग
जांच में सामने आया है कि रविंद्र और सोनी देवी ने यूट्यूब पर हत्या करने, शव ठिकाने लगाने और पकड़े न जाने के तरीके ढूंढे। इसके बाद रविंद्र ने अपने कुछ साथियों को भी गुरुग्राम बुलाया और मिलकर विक्रम का गला घोंटकर कत्ल कर दिया।
चाचा से खुदवाया गड्ढा
हत्या के लिए रविंद्र ने अपने चाचा संतरपाल, जो मोहम्मदपुर गांव में गाय-भैंसों के देखरेख का काम करता है, से गड्ढा खुदवाया। संतरपाल ने शव को दबाकर सबूत मिटाने में मदद की, ताकि शव से बदबू न आए और सबूत न मिल सके। हत्या के दौरान सोनी देवी लगातार कॉल पर रविंद्र के संपर्क में थी।
गुमराह करने के लिए पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट
हत्या के दो दिन बाद 28 जुलाई को सोनी देवी ने विक्रम की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखवाई, जबकि उसे पहले से पता था कि विक्रम की हत्या हो चुकी है। बाद में शक से बचने के लिए उसने अपने प्रेमी रविंद्र पर ही दुष्कर्म का झूठा केस भी दर्ज करवा दिया।
पुलिस का बयान
पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने बताया कि सोनी देवी और संतरपाल को अदालत में पेश किया गया, जहां से सोनी देवी को जेल भेजा गया, जबकि संतरपाल को पांच दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश और पूछताछ कर रही है।