Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeLocal Newsमहात्मा गाँधी बालिका विद्यालय में बच्चों के साथ यह क्या हो रहा...

महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय में बच्चों के साथ यह क्या हो रहा है, शिक्षक के खिलाफ पास्को एक्ट में मामला दर्ज

1. बच्चियों को गलत तरीके से छूना, गलत बातें करना, उनको जातीय, धार्मिक आधार पर चिन्हित कर नीचा दिखाना
2. भाजपा, किंग सेना, बजरंग दल की दोषी शिक्षक को निलंबित कर अन्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग
3. प्रिंसिपल ने स्कूल के कैमरे क्यों बंद कराए- बड़ा सवाल
4. शिक्षा विभाग, पुलिस व तहसीलदार मौके पर

सीनियर रिपोर्टर- श्रीमती भगवती जोशी

फतेह नगरl फतेह नगर के महात्मा गांधी राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय में शिक्षक द्वारा दसवीं कक्षा की बच्ची के साथ मारपीट व दुर्व्यवहार का मामला आज बुधवार को तूल पकड़ गया. स्कूल की बच्चियों का आरोप है कि शिक्षक जगदीश प्रसाद सिंघल गलत तरीके से छूना, कमरा बंद कर पढ़ने के नाम पर विवाह संबंधी बातें करना, जातिगत व धर्म के आधार पर द्वेष पूर्ण टिप्पणी करता रहा है.

मौके पर पहुंची भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष,किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ, बजरंग दल समेत विभिन्न संगठनों ने शिक्षक को निलंबित कर प्रधानाचार्य के खिलाफ भी विभागीय कार्रवाई करने की मांग की.सभी पक्षों से बात करने के बाद ब्लॉक शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार सुथार ने आरोपीय शिक्षक को निलंबित किए जाने की उच्च अधिकारियों से अनुशंसा की है.

पीड़ित बच्ची की मां कि शिक्षक के निलंबन की मांग

पीड़ित बच्ची की मां का कहना है कि जब शिक्षा के मंदिर में ही बच्चियों के साथ दुर्व्यवहार होगा, गलत होगा तो बताओ कौन अपनी बच्चियों को यहां भेजेगा. सरकारी स्कूलों की छत गिर रही है,बच्चे मर रहे हैं और अब यहां बच्चों के साथ गलत छूना, उनके साथ गलत बातें करना और मारपीट करना कहां तक की सही है.आरोपित शिक्षक की मारपीट की वजह से बच्ची अभी तक सदमे में है.

गलत तरीके से छूना, विवाह के बाद की बातें करना, पीरियड संबंधी बातें करना, जातिगत व धार्मिक भेदभाव की बातें करता है शिक्षक

स्कूल की बच्चियों आज खुलकर सामने आ गई. उन्होंने एक-एक करके अपनी पीड़ा बताई. बच्चियों का कहना था कि शिक्षक पड़ाने के नाम पर कमरा बंद कर टेबल पर नजदीक बैठ जाता था. उसका विषय संस्कृत है लेकिन वह हमसे विवाह पश्चात होने वाली बातें, पीरियड संबंधी बातें करता. बंजारा, भील, हिंदू व राजपूत समाज को लेकर द्वेष पूर्ण टिप्पणी करता मुस्लिम धर्म की बच्ची को लेकर व्यक्तिगत टिप्पणी करता.

होमवर्क नहीं करके आने व अन्य किसी मामले में अचानक ही छाती के सामने से चुन्नी खींच लेता, सर्दियों में स्वेटर खींच लेता, जो बहुत गलत था. डर के मारे हम अपने माता-पिता को भी घर जाकर नहीं बता पाए थे क्योंकि फेल करने की धमकी देता था.

स्कूल के कैमरे क्यों बंद कराए प्रिंसिपल ने – किंग सेना
किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ फतेह नगर के भुवनेश पुरी गोस्वामी का कहना है कि इस पूरे मामले में स्कूल के प्रिंसिपल की कार्य प्रणाली भी संदेह के घेरे में आती है कि वह आरोपित शिक्षक को बचाने का पक्ष ले रही है. साथ ही उन्होंने किस आधार पर स्कूल के कैमरे बंद किये. यह जांच का विषय है.

शिक्षक ने हल्का सा थप्पड़ मारा और बच्चे बेहोश नहीं हुई थी-प्रिंसिपल
बोर्ड के फॉर्म भरने को लेकर डॉक्यूमेंट जब पीड़ित बच्ची ने नहीं दिए तब शिक्षक जगदीश प्रसाद सिंघल ने हल्का सा उसके गाल पर थप्पड़ मारा और बच्ची बेहोश नहीं हुई थी.शिक्षक को किसी बच्चे को नहीं मानना चाहिए. यह उन्होंने गलत किया और ऐसा आगे से स्कूल में ना हो इसके लिए मैंने कार्यालय आदेश भी जारी कर दिया है.
शिक्षक का निलंबन हो- भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष

भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष रितु अग्रवाल का कहना है कि वे बच्चियों से, अभिभावकों से, प्रिंसिपल से और सभी से बात कर जाना कि आरोपित शिक्षक का व्यवहार बच्चों के प्रति इतना अशोभनिय व निंदनीय है कि उसे बताया भी नहीं जा सकता. संगठन की मांग है कि आरोपित शिक्षक को तुरंत निलंबित कर, इस मामले में अन्य दोषियों के खिलाफ भी विभागीय उचित कार्रवाई की जाए.

यह है पूरा घटनाक्रम

उल्लेखनीय है कि बीते सोमवार को आरोपित शिक्षक जगदीश प्रसाद सिंघल ने दसवीं की एक छात्र को थप्पड़ मारा जिससे वह बेहोश हो गई. स्कूल से फोन जाने पर उसकी मां और मामा स्कूल आए वह उसे लेकर अस्पताल गए जहां पर आरोपी शिक्षक के साथ बच्ची के मामा ने मारपीट की. अस्पताल में ही पहुंची प्रिंसिपल व आरोपी शिक्षक ने पीड़ित मां व मामा से हाथ जोड़कर माफी मांगी वह आगे से ऐसा कृत नहीं करें जाने की बात कही.

शिक्षा विभाग पुलिस स्थानीय प्रशासन विभिन्न संगठन मौके पर

मामले में आरोपित शिक्षक के खिलाफ बच्चों के साथ गलत व्यवहार, जातिगत व धार्मिक आधार पर नीचा दिखाने की बात सामने उजागर होने पर आज बुधवार को भाजपा, किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ, बजरंग दल आदि विभिन्न संगठन मौके पर पहुंचे.सूचना मिलने पर तहसीलदार, व फतहनगर थाना प्रभारी भी मौके पर पहुंचे.

आरोपी शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular