फतेह नगर l देश की आजादी के 78 वर्ष पूरे होने पर शुक्रवार को यहां फतेह नगर सनवाड नगर पालिका में 79वा स्वतंत्रता दिवस पूरे उत्साह और जोश के साथ मनाया गयाl जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर, स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि दी गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
फतेहनगर नगर पालिका अध्यक्ष मंजू भील और उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने नगर पालिका परिसर में ध्वजारोहण किया l राष्ट्रगान के पश्चात उपाध्यक्ष नितिन सेठिया ने नगर पालिका द्वारा गत वर्षो में कराए गए विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यों का ब्यौरा जनता के सामने रखाl कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिशाषी अधिकारी छैल कुंवर चारण ने की l इस अवसर पर उन्होंने स्वाधीनता दिवस की महत्ता व वीर रस की कविताएं सुनाईl
इस अवसर पर भाजपा देहात जिला महिला मोर्चा की अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, पार्षद सोहन खटीक, हेमलता देवड़ा, जगदीश जाट, हमीदा बानू, सुनील मूंदड़ा, पूर्व पार्षद मुकेश खटीक, रोशन खटीक, रामचन्द्र मेलाना, अशोक मोर, कृष्णा तेली पार्षद, नटवर अग्रवाल, विनोद चावडा, प्रकाश देवड़ा, कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेश चपलोत, भेरू लाल बैरवा, संजय चप्लोत, रमेश तेली,रोशन बैरवा, समता टेलर, आशा यादव, भंवर जीनगर एवं वरिष्ठ पत्रकार श्रीमती भगवती जोशी आदि उपस्थित थेl