Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeBusinessलग्जरी और ‘सिन’ वस्तुओं पर बढ़ सकता है जीएसटी, केंद्र सरकार कर...

लग्जरी और ‘सिन’ वस्तुओं पर बढ़ सकता है जीएसटी, केंद्र सरकार कर रही है विचार

नई दिल्लीः केंद्र सरकार लग्जरी और ‘सिन’ (जैसे तंबाकू, शराब, पान मसाला और अन्य नशीले पदार्थ) श्रेणी की वस्तुओं पर जीएसटी की दर बढ़ाने पर विचार कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन वस्तुओं पर 40% से अधिक टैक्स लगाने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

सरकार का मानना है कि टैक्स दरों में बढ़ोतरी से एक तरफ जहां इन वस्तुओं की खपत पर अंकुश लगेगा, वहीं दूसरी तरफ राजस्व में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी। फिलहाल इन प्रोडक्ट्स पर उच्च दर से टैक्स लगाया जाता है, लेकिन केंद्र सरकार रेवेन्यू बढ़ाने और पब्लिक हेल्थ को ध्यान में रखते हुए इसे और कड़ा करने पर चर्चा कर रही है।

वित्त मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के अनुसार, इस प्रस्ताव पर जीएसटी काउंसिल की बैठक में चर्चा हो सकती है। हालांकि अंतिम फैसला राज्यों और केंद्र के बीच सहमति बनने के बाद ही होगा।

विशेषज्ञों का मानना है कि लग्जरी और सिन गुड्स पर टैक्स बढ़ाने से सरकार को अतिरिक्त रेवेन्यू मिलेगा, लेकिन इससे इन वस्तुओं के दाम भी और बढ़ जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular