Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeCrime NewsNikki Murder Case: निक्की की मौत का राज़ गहराता गया… सिलेंडर ब्लास्ट...

Nikki Murder Case: निक्की की मौत का राज़ गहराता गया… सिलेंडर ब्लास्ट या साज़िशन हत्या? CCTV फुटेज ने बढ़ाई जांच की पेचीदगी

Nikki Murder Case News: निक्की की मौत के मामले में अब तक दो लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसमें विपिन के साथ उसके पिता सतवीर, भाई रोहित और मां दया के नाम सामने आए हैं। वहीं, सामने आए सीसीटीवी फुटेज में विपिन अपने बेटे के साथ सड़क पर दिखाई दे रहा है। फुटेज से यह संकेत मिलता है कि कथित हमले के समय वह किराने की दुकान पर मौजूद था।

नोएडा: निक्की की मौत के मामले में लगातार नए खुलासे सामने आ रहे हैं। पुलिस की जांच भी हर नए सबूत के साथ अलग दिशा में जाती नजर आ रही है। आरोपित पति विपिन भाटी इस समय पुलिस की गिरफ्त में है।

मामला 21 अगस्त का है, जब कथित तौर पर निक्की पर हमला हुआ था। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि उस वक्त विपिन राशन की दुकान के बाहर खड़ा था। यह दुकान उसके सिरसा गांव स्थित घर के ठीक सामने है। वहीं, निक्की के परिजनों ने भी एक वीडियो जारी किया है, जिसमें निक्की आग की लपटों में घिरी सीढ़ियों से नीचे उतरती हुई नजर आ रही है। यह वीडियो निक्की की ननद कंचन ने रिकॉर्ड किया था, जिसकी शादी विपिन के भाई रोहित से हुई है।

कथित तौर पर विपिन का भी आया फुटेज
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, इस मामले में अब तक विपिन, उसके पिता सतवीर, भाई रोहित और मां दया को गिरफ्तार किया जा चुका है। नए सीसीटीवी फुटेज में विपिन अपने बेटे के साथ सड़क पर नजर आता है। वीडियो में वह चेक शर्ट और नीली पैंट पहने हुए घर के बाहर एक सफेद कार के पास खड़ा दिख रहा है। इस दौरान एक लड़का रस्सी पकड़े उसके पास आता है और कई बार खींचता है।

सीसीटीवी में घर की ओर दौड़ता ‘विपिन’
फुटेज में यह शख्स सड़क की ओर देखता है और आसपास मौजूद दो-तीन लोगों से बात करता है। तभी शाम 5 बजकर 47 मिनट पर हंगामे की आवाज आती है और वह तेजी से घर की ओर भागता है। उसके पीछे-पीछे एक बुजुर्ग भी घर में दाखिल होते हैं। थोड़ी देर बाद वही शख्स घर से बाहर निकलकर आसपास खड़े कुछ लोगों को इशारा करके बुलाता है। इसके बाद वह एक अन्य व्यक्ति से बातचीत करता है और बढ़ती भीड़ के बीच शाम 5:48 पर कार में बैठ जाता है। थोड़ी देर बाद कार को गली में पीछे ले जाता है और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ और बढ़ जाती है।

चचेरे भाई का दावा—निक्की ने रास्ते में भी ब्लास्ट का जिक्र किया था
निक्की की मौत को लेकर सामने आए सीसीटीवी फुटेज और घटनास्थल की अफरा-तफरी पर अब विपिन के चचेरे भाई ने बयान दिया है। उनका कहना है कि निक्की की मौत किचन में हुए सिलेंडर ब्लास्ट के कारण हुई है।

उन्होंने बताया, “मैंने विपिन को निक्की को अस्पताल ले जाने के लिए चिल्लाते हुए सुना। सभी लोग कह रहे थे कि निक्की आग से बुरी तरह झुलस गई है। फुटेज में आप मुझे शॉर्ट्स पहने अपनी दुकान से बाहर निकलते देख सकते हैं। मैंने शटर गिराया और कार स्टार्ट की। फिर चाचा और चाची के साथ मिलकर हम निक्की को अस्पताल ले गए। रास्ते में वह बार-बार पानी मांग रही थी क्योंकि उसे सांस लेने में परेशानी हो रही थी। अस्पताल में भी उसने डॉक्टर से सिलेंडर ब्लास्ट का जिक्र किया था।”

कंचन के वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की होगी जांच
वहीं, इस मामले की जांच कर रहे एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि निक्की के परिजनों द्वारा साझा किए गए वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की टाइमिंग को मिलाना बेहद जरूरी है। अधिकारी ने बताया, “हम समयावधि और फुटेज की प्रामाणिकता की जांच कर रहे हैं। इसके साथ ही कंचन द्वारा सौंपे गए वीडियो और जिस अस्पताल में निक्की को सबसे पहले ले जाया गया था, वहां के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular