Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsजयदीप अहलावत बोले – ‘खुशी से भी पागल हुआ जा सकता है’,...

जयदीप अहलावत बोले – ‘खुशी से भी पागल हुआ जा सकता है’, जब सचिन तेंदुलकर ने की तारीफ

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में ‘पाताल लोक’ फेम एक्टर जयदीप अहलावत की जमकर तारीफ की। अब इस पर अभिनेता जयदीप अहलावत ने अपना रिएक्शन देते हुए खुशी जाहिर की है

सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी का किरदार निभाने वाले जयदीप अहलावत कई बार अपने फेवरेट क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के प्रति अपनी भावनाएं जाहिर कर चुके हैं। चाहे पब्लिक इवेंट्स हों या सोशल मीडिया, अभिनेता ने हमेशा बताया है कि कैसे क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन ने उनकी जिंदगी को प्रभावित किया है। हाल ही में सचिन तेंदुलकर ने एक्स पर एक ‘Ask Me’ सेशन किया, जिसमें एक यूज़र ने जयदीप से जुड़ा सवाल पूछ लिया। इस पर सचिन का जवाब सुनकर जयदीप अहलावत बेहद इमोशनल हो गए। आइए जानते हैं पूरा मामला

सचिन तेंदुलकर ने की जयदीप अहलावत की तारीफ

एक फैन के सवाल पर एक्स (X) पर हुए Ask Me Session के दौरान मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने ‘पाताल लोक’ फेम अभिनेता जयदीप अहलावत के अभिनय की जमकर तारीफ की। यूज़र ने सचिन से पूछा – “जयदीप ने आपकी तारीफ में कई बार बातें की हैं, इस पर आप क्या कहना चाहेंगे?”

इस पर सचिन ने जवाब दिया – “वो एक बेहतरीन एक्टर हैं और मुझे उनका काम बहुत पसंद है। ‘पाताल लोक’ में हाथीराम का किरदार शानदार था।”

जयदीप हुए इमोशनल

सचिन तेंदुलकर के मुंह से अपने अभिनय की तारीफ सुनकर जयदीप अहलावत बेहद इमोशनल हो गए। उन्होंने तुरंत सचिन के पोस्ट को शेयर करते हुए अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।

पहली इंस्टा स्टोरी में उन्होंने लिखा – “सर, ऐसे मत करो… कोई खुशी से पागल भी हो सकता है। बहुत-बहुत शुक्रिया सर। इस पल को मैं जिंदगीभर अपने साथ संजोकर रखूंगा।”

दूसरी पोस्ट में जयदीप ने लिखा – “कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा हूं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद सर।”

जयदीप अहलावत का करियर

जयदीप अहलावत ने अपने अभिनय सफर की शुरुआत साल 2008 की शॉर्ट फिल्म ‘नरमीन’ से की थी। इसके बाद उन्होंने प्रियदर्शन की ‘खट्टा-मीठा’ (2010) और ‘आक्रोश’ (2010) जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन दमदार रोल निभाए।

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जयदीप ने अपनी अलग पहचान बनाई है। खासतौर पर ‘पाताल लोक’ में उनका हाथीराम चौधरी का किरदार आज भी दर्शकों की पहली पसंद माना जाता है और इसे उनके करियर का अब तक का सबसे बेहतरीन रोल कहा जाता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular