Saiyaara On OTT: थिएटर्स के बाद अब ओटीटी पर धमाल
बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली मोहित सूरी की रोमांटिक फिल्म सैयारा (Saiyaara) अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda) स्टारर इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीत लिया और अब इसे ऑनलाइन देखने का मौका मिलने वाला है।
हाइलाइट्स
- सैयारा की ओटीटी रिलीज को लेकर फैन्स में जबरदस्त उत्साह
- नेटफ्लिक्स पर होगी स्ट्रीमिंग
- अहान पांडे और अनीत पड्डा की ब्लॉकबस्टर रोमांटिक फिल्म
सैयारा इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक रही है। शानदार कहानी, दमदार म्यूजिक और बेहतरीन अदाकारी की वजह से ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 335.55 करोड़ की कमाई कर चुकी है, जबकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 568 करोड़ तक पहुंच गया।
कब और कहां होगी रिलीज?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैयारा की ओटीटी रिलीज 12 सितंबर 2025 को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर होगी। रिलीज से पहले ही इसके डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स ने खरीद लिए थे। ऐसे में अब फैन्स आराम से घर बैठकर इस रोमांटिक थ्रिलर का मज़ा ले पाएंगे।
अगर आपने थिएटर में ये फिल्म मिस कर दी थी, तो अब कुछ ही दिनों का इंतज़ार बाकी है।