Wednesday, October 22, 2025
No menu items!
HomeHindi newsमेवाड़ गिर्वा चौकी अहीर समाज चुनाव संपन्न,लेहरी लाल अहीर अध्यक्ष निर्वाचित

मेवाड़ गिर्वा चौकी अहीर समाज चुनाव संपन्न,लेहरी लाल अहीर अध्यक्ष निर्वाचित

मावली, 31 अगस्त। मेवाड़ गिर्वा चौकी अहीर समाज चुनाव रविवार को संपन्न हुएl चुनाव में उदयपुर, राजसमन्द, भीलवाड़ा के 18 गाँव यथा मदारा, लक्ष्मीपुरा,पिपली डोडियान, कुरज, पिपली अहिरान, मेघाखेड़ा, पेमाखेड़ा, गोगाथला, नानु का खेड़ा, मेणिया, लदानी, सकरावास, फूंकिया, ढ़लवालिया का खेड़ा, उदय सिंह जी का खेड़ा, गंवा का कुआँ, सथाणा, सुरावास आदि गाँवों के 1108 चयनित सदस्यों को मताधिकार का उपयोग किया जाना था।
अध्यक्ष पद के लिए दो उम्मीदवार एवं सचिव पद के लिए भी दो उम्मीदवार मैदान में थे । पिछले चार पांच दिनों से उम्मीदवारों एवं उनके समर्थकों ने प्रत्येक गाँव में प्रत्येक घर तक जा कर विजयी बनाने की मांग की एवं आशिर्वाद लिया ।

सचिव पद के लिए बंशी लाल अहीर एवं लोभचंद अहीर प्रत्याशी मैदान में रहे।
लोभचंद अहीर 08 आठ मतों से विजयी रहे।

अध्यक्ष पद के लिए डालचंद अहीर एवं लेहरी लाल अहीर ने अपना अपना भाग्य अजमाया।

लेहरी लाल अहीर ने 206 मतों से विजय पताका फहराई ।

निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए प्रधानाचार्य उदय लाल अहीर, व्याख्याता लक्ष्मण लाल अहीर, व्याख्याता राम लाल अहीर, शिक्षक सुरेश चंद्र अहीर व सीताराम अहीर ने अपनी सेवाएं समाज के लिए समर्पित की ।

चुनाव परिणाम:

  • अध्यक्ष पद: लेहरी लाल अहीर ने 206 मतों से जीत हासिल की।
  • सचिव पद: लोभचंद अहीर ने 8 मतों से जीत हासिल की।

चुनाव विवरण:

  • मतदान: उदयपुर, राजसमन्द और भीलवाड़ा के 18 गांवों के 1108 चयनित सदस्यों ने मतदान में भाग लिया।
  • निष्पक्ष चुनाव: प्रधानाचार्य उदय लाल अहीर, व्याख्याता लक्ष्मण लाल अहीर, व्याख्याता राम लाल अहीर, शिक्षक सुरेश चंद्र अहीर व सीताराम अहीर ने निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के लिए अपनी सेवाएं समर्पित कीं।

चुनाव प्रक्रिया:

  • उम्मीदवार: अध्यक्ष पद के लिए लेहरी लाल अहीर और डालचंद अहीर दो उम्मीदवार मैदान में थे, जबकि सचिव पद के लिए बंशी लाल अहीर और लोभचंद अहीर दो उम्मीदवार मैदान में थे।
  • प्रचार: उम्मीदवारों और उनके समर्थकों ने पिछले चार-पांच दिनों से प्रत्येक गाँव में प्रत्येक घर तक जाकर विजयी बनाने की मांग की और आशिर्वाद लिया।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular