वृंदावन पहुंचे मशहूर गायक बादशाह
प्रसिद्ध सिंगर और रैपर बादशाह सोमवार को वृंदावन स्थित संत प्रेमानंद जी महाराज से आशीर्वाद लेने पहुंचे।
संत प्रेमानंद ने बादशाह को सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा—
“सत्य का रास्ता कठिन होता है, लेकिन परमात्मा सदैव सत्य का साथ देता है। यदि आप मजबूत हृदय बनाकर सत्य पर डटे रहेंगे तो भले ही लोग आपका साथ न दें, लेकिन भगवान आपके पक्ष में रहेंगे। जब ईश्वर की कृपा होगी, तब हर स्थिति आपके वश में होगी।”
बादशाह के साथ पहुंचे उनके भाई ने कहा—
“हम हमेशा मानते हैं कि हम सब भाई हैं और एक-दूसरे की मदद के लिए बने हैं।
वृंदावन पहुंचे बादशाह, लिया संत प्रेमानंद का आशीर्वाद
परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज में बॉलीवुड के प्रसिद्ध रैपर और सिंगर बादशाह ने संत प्रेमानंद महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया।
बादशाह के साथ आए उनके भाई ने कहा—
“मैं हमेशा मानता हूं कि हम सब भाई हैं, इसलिए हम एक-दूसरे की मदद के लिए बने हैं।”
इस अवसर पर संत प्रेमानंद ने सत्य मार्ग पर चलने का संदेश देते हुए कहा—
“मनुष्य यदि मजबूत हृदय बनाकर सत्य पर डटा रहे तो भले ही संसार उसका साथ न दे, लेकिन भगवान सदैव उसके पक्ष में रहते हैं। संसार असत्य में रमा हुआ है, इसलिए सत्य मार्ग कठिन प्रतीत होता है। पर जब परमात्मा प्रसन्न होते हैं, तब वही व्यक्ति सबके सम्मान का पात्र बन जाता है।”
उन्होंने आगे कहा कि संत और महात्मा हमेशा सत्य के मार्ग के यात्री होते हैं और यहां आने वाले लोग भी सत्य को सुनने और नमन करने के लिए आते हैं। जब ईश्वर का साथ मिलता है, तब निराशा की कोई जगह नहीं रहती।