फतहनगर, 1 सितंबर। महावीर इंटरनेशनल की फतहनगर शाखा की नई टीम ने अपने कार्यकाल का शुभारंभ श्री पशुपति निराश्रित पशु संस्थान में गौ सेवा कर किया। शाखा के सदस्यों ने बीमार पशुओं को गुड़ और अन्य खाद्य सामग्री खिलाई।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे सदस्य
इस अवसर पर शाखा के पूर्व अध्यक्ष अजय जैन, पूर्व सचिव अभिषेक भंडारी, पूर्व कोषाध्यक्ष नरेश मंडोवरा, वर्तमान अध्यक्ष ऋषभ सेठिया, वर्तमान सचिव शुभम जैन, शाखा सदस्य रोहित जैन, श्रीमती भगवती जोशी, पारुल वर्डिया, मनस्वी भंडारी उपस्थित थे।

आभार व्यक्त किया
पशु सेवा संस्थान की ओर से निखिल खंडेलवाल, साहिल मोर और शशिकांत अग्रवाल ने महावीर इंटरनेशनल के सदस्यों का उपरना ओढ़ाकर आभार व्यक्त किया।