Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeBreaking NewsNew GST Rate List LIVE: अब दिवाली-छठ पर बढ़ेगी खुशियां, जीएसटी घटा...

New GST Rate List LIVE: अब दिवाली-छठ पर बढ़ेगी खुशियां, जीएसटी घटा – जानें किन चीज़ों के दाम होंगे सस्ते, पूरी लिस्ट देखें

बुधवार को जीएसटी परिषद ने आम सहमति से बड़े बदलावों को मंजूरी दी। इस फैसले से रोटी, पराठा, हेयर ऑयल, आइसक्रीम और टीवी जैसी रोज़मर्रा की चीजें सस्ती होंगी। साथ ही, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम पर टैक्स से पूरी तरह राहत मिलेगी। नई कर संरचना में केवल दो स्लैब होंगे – 5% और 18%। यह बदलाव 22 सितंबर, यानी नवरात्रि के पहले दिन से लागू होंगे

New GST Rate List LIVE Updates: आम आदमी को बड़ी राहत, अब सिर्फ दो स्लैब – 5% और 18%

त्योहारों से पहले मोदी सरकार ने जीएसटी में बड़ा सुधार किया है। बुधवार को दिल्ली में हुई 56वीं GST काउंसिल बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया कि अब सिर्फ दो जीएसटी स्लैब – 5% और 18% रहेंगे। पहले के 12% और 28% स्लैब खत्म कर दिए गए हैं।
वहीं, विलासिता और हानिकारक वस्तुओं पर 40% कर लगेगा। नए बदलाव 22 सितंबर (नवरात्रि के पहले दिन) से लागू होंगे।

0% GST स्लैब

  • 33 जीवन रक्षक दवाएं, कैंसर और रेयर डिज़ीज़ की दवाएं
  • व्यक्तिगत जीवन और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी
  • नोटबुक, पेंसिल, रबड़, क्रेयॉन, चार्ट, ग्लोब
  • दूध, ब्रेड, छेना, पनीर, पिज़्ज़ा ब्रेड, खाखरा, चपाती, रोटी

5% GST स्लैब

  • हेयर ऑयल, शैम्पू, टूथपेस्ट, साबुन, टूथब्रश
  • मक्खन, घी, पनीर, नमकीन
  • बच्चों के डायपर, दूध की बोतलें
  • मेडिकल ऑक्सीजन, थर्मामीटर, डायग्नोस्टिक किट्स
  • ट्रैक्टर, कृषि मशीनें, बायो-कीटनाशक
  • मोटरसाइकिल (350cc तक), छोटे वाहन, ईंधन चालित कारें
  • एयर कंडीशनर, 32 इंच से बड़े टीवी, डिशवॉशर
  • बर्तन, किचनवेयर, सिलाई मशीन

40% GST स्लैब (Luxury & Harmful Goods)

  • पान मसाला, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट
  • मीठे/कैफीन युक्त पेय, एनर्जी ड्रिंक
  • 350cc से बड़ी मोटरसाइकिलें
  • निजी विमान, नाव, रिवॉल्वर-पिस्तौल
  • सट्टा, कैसीनो, जुआ, घुड़दौड़, ऑनलाइन गेमिंग

क्या सस्ता हुआ?

  • रोटी, पराठा, ब्रेड, दूध, पनीर
  • हेयर ऑयल, शैम्पू, साबुन, टूथपेस्ट
  • टीवी, एसी, डिशवॉशर, छोटे वाहन
  • आइसक्रीम, स्नैक्स, पास्ता, कॉफी
  • हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस प्रीमियम (टैक्स फ्री)

क्या महंगा रहेगा?

  • लग्ज़री बाइक, रेसिंग कारें, प्राइवेट जेट
  • पान मसाला, गुटखा, तंबाकू, सिगरेट
  • मीठे कार्बोनेटेड पेय और एनर्जी ड्रिंक्स

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा – “यह सुधार आम आदमी और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए किया गया है। किसानों, हेल्थ सेक्टर और श्रम प्रधान उद्योगों को भी इसका फायदा मिलेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular