Thursday, September 11, 2025
No menu items!
HomeHindi newsमावली में मिशन शक्ति योजना के तहत विशेष जागरूकता अभियान आयोजित

मावली में मिशन शक्ति योजना के तहत विशेष जागरूकता अभियान आयोजित

मावलीl मिशन शक्ति योजना संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमन के तहत दस दिवसीय विशेष जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के तहत लैंगिक संवेदीकरण, लिंगानुपात पर चर्चा और सरकारी व गैर सरकारी हितकारकों के साथ लैंगिक समानता पर सत्र/ जागरूकता अभियान ब्लॉक मावली ग्राम पंचायत डबोक में कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में मुख्य अतिथि

कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सरपंच साहब श्रीमान भगवती लाल जी पाटीदार , रा.उ.मा.विद्यालय से श्रीमती सोनल हेडा प्रधानाचार्य, महिला अधिकारिता विभाग से ब्लॉक सुपरवाइजर सागर सिंह पवार, महिला अधिकारिता विभाग उदयपुर से जेंडर स्पेशलिस्ट विमला वीरवाल की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। कार्यशाला का संचालन महिला सलाह एवं सुरक्षा केंद्र से वैदेही वैष्णव ने किया साथ ही महिला सलाह एवं सुरक्षा की जानकारी भी दी।

लाडो प्रोत्साहन योजना

कार्यशाला में प्रधानाचार्य में महिलाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना के तहत् 01.08.2024 के बाद बेटी के जन्म पर सात किस्तो में डीबीटी के माध्यम से राशि 1,50,000 रु की आर्थिक सहायता दी जायेगी वह भी बताया गया।

लिंगानुपात और लैंगिक समानता

महिला अधिकारिता विभाग से जेंडर स्पेशलिस्ट विमला वीरवाल ने लिंगानुपात में असमानता, महिलाओं के समक्ष आ रही चुनौतियाँ (शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार और हिंसा), और लैंगिक समानता प्राप्त करने में आने वाली बाधाएं बताई। सत्रों में इन चुनौतियों को दूर करने के लिए कानूनों को मजबूत करना, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देना, आर्थिक समावेशन को बढ़ाना, नेतृत्व में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाना और सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाना बताया।

काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना

राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत ड्रॉप आउट बालिकाओं व महिलाओं के लिए काली बाई भील महिला संबल शिक्षा सेतु योजना के अंतर्गत ड्रॉप आउट बालिकाओं एवं विद्यालय शिक्षा से वंचित महिलाओं को राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल के माध्यम से निशुल्क माध्यमिक व उच्च माध्यमिक 10 वीं व 12 वीं शिक्षा किसी भी कक्षा तक पढी महिला सीधे दसवीं की परीक्षा दे सकती है नियमित विद्यालय जाने की जरूरत नहीं 5 वर्ष में परीक्षा उत्तीर्ण करने के 9 अवसर ले सकती है। इसी के साथ आने वाले जुलाई एवं अगस्त माह 2025 के बीच में राजस्थान स्टेट ओपन के फॉर्म ऑनलाइन आवेदन करने हेतु जागरूक किया साथ ही बताया कि शिक्षा सेतू आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है 15/09/2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

RSCIT निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स

कार्यशाला में RSCIT निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण कोर्स के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई।

मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना

सुपरवाइजर द्वारा ग्रामीण महिलाओं को मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिलाओं को अपना खुद का रोजगार अथवा व्यापार सेटअप करने हेतु अनुदान युक्त ऋण ले सकती हैं उद्यम प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत महिलाओं को व्यक्तिगत व स्वयं सहायता समूह को मिलने वाले लोन की जानकारी दी गई, योजना के अंतर्गत मिलने वाले लोन में सरकार 30% तक सब्सिडी प्रदान करती है तथा लोन हेतु आवेदन एसएसओ आईडी पर किस प्रकार किया जाता है संपूर्ण ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी महिलाओं को दी।

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना

कार्यशाला में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत शपथ भी करवाई गई साथ ही सुनीता निवाद अध्यापिका, राधेश्याम आमेटा पीसी, पुष्पा वसीटा ग्राम साथिन, स्कूल की बालिकाऐं एवं ग्रामीण महिलाएं आदि उपस्थित रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular