- किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के बैनर तले मुख्यमंत्री को ज्ञापन
- देवास तृतीय चतुर्थी योजना की कछुआ चाल, उदय सागर- बागोलिया नहर योजना पर एक फावड़ा नहीं चला
मावली l उदयपुर शहर की सभी झीलें भर गई l निचले इलाकों में बाढ़ आ गईl लेकिन शहर से 40 किलोमीटर दूर मावली के बांध-तालाब रीते पड़े हैंl मावली उपखंड के बागोलिया, गडेला व अन्य तालाबों में पानी ना के बराबर आया हैl
मावली के बांध व तालाबों में देवास योजना व माही सागर बांध का पानी लाने के लिए किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के नेतृत्व में किसानों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपाl

190 करोड रु. की उदय सागर बागोलिया लिंक नहर पर कोई कार्य नहीं
किसानों ने कहा कि 2 वर्ष पूर्व राज्य सरकार ने देवास योजना का पानी बागोलिया बांध वाया उदय सागर से लाने के लिए 190 करोड रुपए की योजना स्वीकृत की थीl स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मार्च 2024 में देवास योजना का गोगुंदा में पत्थर लगाकर शिलान्यास किया थाl
सरकारी तंत्र की शिथिलता के कारण न देवास योजना पर एक ईंट भी लगी है और ना ही उदय सागर से बागोलिया लिंक नहर के लिए एक फावड़ा अभी चला हैl
इस वजह से लाखों क्यूसेक लीटर पानी हर दिन मावली उपखंड के दोनों ओर से बहती बनास व बेडच नदी से होते हुए बीसलपुर बांध की ओर जा रहा हैl हर साल यही होता है और इस वर्ष भी हो रहा है जब मेवाड़ के सभी नदी- तालाब भरे हुए हैं लेकिन मावली की तकरीबन सभी तालाब पेंदे में लगे हैंl
मावली के तालाब देवास, माही योजना से भरे जाएं
मावली के किसान चाहते है कि बेड़च व बनास के बीच आ रहे मावली उपखंड के बगोलिया बांध, गढ़ेला (गन्धर्व सागर) , खरताणा डेम, सालेरा कला डेम के साथ सभी ताल- तल्लाईया, छोटे- बड़े तालाब प्रति वर्ष भरने के बाद पानी आगे जाए। देवास, माही सागर बांध, बनास, बेडच नदियों से बांध व तालाबों को भरने का सुचारु नहरी तंत्र विकसित किया जाएl
मावली उपखंड डार्क जोन में आता हैl क्षेत्र के हजारों किसान परिवार खेतों में सिंचाई के लिए इन्हीं तालाबों पर निर्भर हैl तालाब भरने से किसानों के कुए रिचार्ज हो जाते हैं जिससे वह अपने खेतों में सिंचाई कर पाते हैंl
उल्लेखनीय की बागोलिया बांध को माही बांध व देवास योजना के पानी से भरने के लिए संगठन के साथ मावली के किसान बीते वर्ष सवा महीने तक उपखंड कार्यालय के सामने क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठे थेl
सरकार ने जल्द ही इस दिशा में कम नहीं उठाया तो किसान उपखंड कार्यालय के सामने आमरण अनशन के लिए विवश होंगेl
ज्ञापन देने वालों में लालू राम डांगी,अमरचंद जाट ,अमरचंद डांगी ,उदय लाल भील, भगवान लाल भील,जमनालाल भील,रूप सिंह राव,गिरधारी सिंह, दिनेश सिंह, किशनलाल सुथार,निर्मल डांगी, डूंगर सिंह, गुलाब सिंह, देवी सिंह गुर्जर,दिनेश खटीक, राहुल गायरी,रविंद्र सिंह राव,प्रकाश सालवी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।