Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeHindi newsफतहनगर पालिका अध्यक्ष के खुद के वार्ड में ही बुनियादी सुविधाओं का...

फतहनगर पालिका अध्यक्ष के खुद के वार्ड में ही बुनियादी सुविधाओं का अभाव

  • “भाई साहब” के इशारे पर ही हर काम करने का आरोप
  • फतहनगर पालिका के वार्ड नंबर 11 का रिपोर्ट कार्ड

सीनियर रिपोर्टर- श्रीमती भगवती जोशी

फतहनगरl फतहनगर नगर पालिका क्षेत्र में नेताजी की रिपोर्ट कार्ड के तहत जनप्रतिनिधियों के कार्यों की जानकारी जनता तक पहुँचाई जा रही है। बीते 5 सालों में पार्षदों ने अपने वार्ड में क्या-क्या काम किए हैं और क्या कमियां रह गई हैl यह रिपोर्ट कार्ड जनता जनार्दन के सामने रखा जाएगाl

वार्ड नंबर 11

  • यह वार्ड नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील का है।
  • यहाँ पर उनके कार्यकाल में हुए कार्यों, लोगों की समस्याओं और वादों की पूर्ति के बारे में जनता से बात की गई l

कपासन ओडा खेड़ा में बुनियादी सुविधाओं का बुरा हाल
नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील खुद वार्ड नंबर 11 की पार्षद हैं, लेकिन फिर भी यहां के लोग कई समस्याओं से जूझ रहे हैं । पीने के पानी की समस्या, देवस्थान रास्ते, सामुदायिक भवन, रोड लाइट, साफ-सफाई… हर तरफ समस्या हैं । ओडा में कई महत्वपूर्ण समस्याएं हैं। जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। इन समस्याओं में शामिल हैं:

प्रमुख समस्याएं

  1. देवस्थान पर हैंडपंप लगाना: देवस्थान पर बोरवेल की जगह हैंडपंप लगाने की आवश्यकता।
  2. रास्तों की स्थिति: देवरे जाने का रास्ता और आने-जाने के रास्ते खराब हैं।
  3. सामुदायिक भवन: सामुदायिक भवन का निर्माण करवाना आवश्यक।
  4. बुनियादी सुविधाएं:
  • रोड लाइट की समस्या।
  • हैंडपंप के आसपास बाउंड्री नहीं होना।
  • नालियों की समस्या।
  • साफ-सफाई की समस्या।
  1. सामाजिक और सरकारी मुद्दे:
  • शमशान की समस्या।
  • नरेगा रोजगार में भागीदारी नहीं मिलना।
  • सरकारी सहायता नहीं के बराबर मिलना।
  1. अन्य समस्याएं:
  • आंगनबाड़ी की समस्या।
  • पीने के पानी की समस्या।

मंजू वोट मांगवा आई जदी देखी वटा केडे सकल ही नी देखी

कपास्या का कुआ रेल्वे लाईन के पास वार्ड नंबर 11 इस मोहल्ले में। पानी की समस्या है। सामुदायिक भवन की समस्याl आंगनबाड़ी की समस्या। देवरा जाने का रास्ता खराब । रोड लाइट नहीं के बराबर। बुजुर्ग महिला का कहना है कि जब मंजू देवी भील वोट मांगने आई थी। तब देवरे में धोग लगी और कहा था की रास्ता बनवाऊंगी और यहां सराय भी बनवाऊंगी। महिलाएं कहती है। सराय तो दूर की बात है । पाची धोग लागवा ने नी आई। वने वोट मांगवा आई जदी देखी वटा केडे सकल ही नी देखी।
उसे समय तो कह के गई थी। था मने जीताजियो थाणा सब काम मु कराऊं । अब तो हमारी सुनती ही नही है। हैंड पंप खराब हो जाता है।तब कई दिनों तक कोई सुनता ही नहीं है। कई बार बोला तब जाकर अभी 1 महीने पहले यहां पर रोड लाइट लगाइए।

मामा का काम नहीं करवाया तो दूसरों का कैसे करवाएंगे?

ओगणा खेड़ा वार्ड नंबर 11, जो नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील का पियर का मोहल्ला है, में लोगों को कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यहाँ की मुख्य समस्या पानी की है । यहाँ पर पानी की मोटर खराब पड़ी है जिससे लोगों को हैंड पंप से पानी भरना पड़ता है । इससे लोगों को काफी दिक्कत आती है, खासकर जब पानी की जरूरत सबसे ज्यादा है।

इसके अलावा:

  • पट्टे नहीं बने : कुछ लोगों के पट्टे नहीं बने हुए हैं। इनके मामा का कहना है कि उन्होंने कई बार मंजू देवी भील से पट्टे बनवाने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि “भाई साहब” से बात करनी होगी।
  • मंजू देवी भील की कार्यशैली : लोगों का कहना है कि मंजू देवी भील भाई साहब से पूछे बिना एक साइन भी नहीं करती हैं। अब यह “भाई साहब” कौन है इसका अंदाजा लगाने के लिए हमने जनता के ऊपर छोड़ा हैl वे कभी आकर वार्ड के हाल-चाल भी नहीं पूछती हैं । लोगों का कहना है कि नगर पालिका अध्यक्ष ने अपने मामा का काम ही नहीं करवाया तो दूसरों का कैसे करवाएंगे। इससे लोगों में काफी आक्रोश और निराशा है।

पालिका अध्यक्ष मंजू देवी का बातचीत से इनकार कहा “भाई साहब” से पूछ कर ही कुछ कहूंगी
वार्ड नंबर 11 की समस्याओं के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष मंजू देवी भील से उनके निवास पर जाकर बात करने की कोशिश की। लेकिन उन्होंने मेरे से बात करने से इनकार कर दिया । वह मेरे से तो बात कर रही थी, पर माइक के सामने नहीं बोलना चाहती थी। कहने लगी “भाई साहब” से पूछ कर ही कुछ बोलेगी भाई साहब की परमिशन के लिए उन्होंने उन्हें फोन भी लगाया लेकिन भाई साहब ने फोन नहीं उठायाl मैंने पूछा कि यह भाई साहब कौन है तो उन्होंने कुछ भी जवाब देने से मना कर दिया अब यह हम फतहनगर की जनता पर छोड़ते हैं कि यह भाई साहब कौन है जिनके इशारे पर ही मंजू देवी कोई काम करती हैl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular