Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeGovernment Schemesनगरपालिका फतहनगर सनवाड में शहरी सेवा शिविर 2025 17 सितंबर से

नगरपालिका फतहनगर सनवाड में शहरी सेवा शिविर 2025 17 सितंबर से

फतहनगर। नगरपालिका फतहनगर सनवाड द्वारा कल यानि 17 सितंबर से 17 अक्टूबर तक “शहरी सेवा शिविर 2025” आयोजित किया जा रहा है। यह शिविर राजस्थान सरकार द्वारा नागरिकों की कठिनाइयों के निवारण, प्रशासनिक सेवाओं के शीघ्र निस्तारण एवं जन समस्याओं के समाधान हेतु जनहित में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में किए जाने वाले कार्य

  • सफाई व्यवस्था: सफाई व्यवस्था से संबंधित कार्य।
  • पेयजल, बिजली आपूर्ति: पेयजल, बिजली आपूर्ति संबंधी समस्याओं का समाधान।
  • सड़क मरम्मत: सड़क मरम्मत और निर्माण कार्य।
  • पार्क, सामुदायिक केंद्र: पार्क, सामुदायिक केंद्र आदि सार्वजनिक स्थलों के रखरखाव का कार्य।
  • राजकीय योजनाओं के तहत आवेदन: विभिन्न राजकीय जनहित योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त कर स्वीकृति जारी करना।
  • स्वीकृति पत्र जारी करना: नामांतरण, स्वीकृति पत्र, फायर एनओसी/ट्रेड लाइसेंस/डेयरी अनुदान पत्र जारी करना।
  • पार्किंग स्थल का चिन्हीकरण: पार्किंग स्थलों का चिन्हीकरण करना।
  • विकसित सड़क/चौराहों का रखरखाव: शहर के प्रमुख चौराहों का रखरखाव।
  • मोबाइल टावर एवं ओएफसी: मोबाइल टावर एवं ओएफसी संबंधी कार्य।
  • भूमि संबंधी कार्य: भूमि संबंधी कार्यों में निकाय क्षेत्र के लिस्ट लाइसेंस (90-ए /90-बी), कृषि भूमि के अनुदान की अनुमति (90-ए/90-बी), भूमि बंदोबस्ती नियम 1964 के तहत लीज मुक्त प्रमाण पत्र, नामांतरण/हस्तांतरण उपविभाजन/पुनर्गठन, भवन निर्माण स्वीकृति आदि कार्य किए जाएंगे।

शिविर का उद्देश्य
नगर पालिका फतहनगर सनवाइ आप सभी से निवेदन करती है कि अधिक से अधिक संख्या में इस शिविर में पधारें और इस शिविर का लाभ अधिक से अधिक संख्या में उठाएं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular