Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsसऊदी अरब–पाकिस्तान रक्षा समझौता: एक पर हमला माना जाएगा दोनों पर हमला,...

सऊदी अरब–पाकिस्तान रक्षा समझौता: एक पर हमला माना जाएगा दोनों पर हमला, बदले अंतरराष्ट्रीय समीकरण

पाकिस्तान–सऊदी अरब रक्षा समझौता:
रियाद में पाकिस्तान और सऊदी अरब ने बुधवार (17 सितंबर 2025) को ‘स्ट्रैटेजिक म्यूचुअल डिफेंस एग्रीमेंट’ पर हस्ताक्षर किए। इस समझौते के अनुसार, किसी एक देश पर हमला दोनों देशों पर हमला माना जाएगा। यह समझौता पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के सऊदी दौरे के दौरान अल-यमामा पैलेस में सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान की मौजूदगी में हुआ।

पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक, पीएम ऑफिस ने बयान जारी कर स्पष्ट किया कि किसी भी तरह की आक्रामकता दोनों देशों के खिलाफ मानी जाएगी। संयुक्त बयान में कहा गया कि यह समझौता आठ दशकों से चले आ रहे रिश्तों, इस्लामी भाईचारे और साझा रणनीतिक हितों पर आधारित है। इसका उद्देश्य रक्षा सहयोग को मजबूत करना और किसी भी खतरे के खिलाफ संयुक्त रोकथाम क्षमता को बढ़ाना है।

शहबाज शरीफ के साथ विदेश मंत्री इशाक डार, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ, वित्त मंत्री मोहम्मद औरंगजेब समेत अन्य प्रतिनिधि मौजूद थे। यह उनके खाड़ी देशों का एक हफ्ते में तीसरा दौरा था। इससे पहले वे कतर दो बार गए थे और इजरायल–हमास संघर्ष पर हुई आपात बैठक में शामिल हुए थे।

विशेषज्ञों के मुताबिक, यह डील न केवल पाकिस्तान और सऊदी के रिश्तों को नई ऊंचाई देगी बल्कि खाड़ी क्षेत्र की राजनीति और ईरान–सऊदी समीकरण पर भी असर डालेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular