नई दिल्ली। इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGI Airport) पर एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, 13 साल का एक लड़का अफगानिस्तान से उड़ान भरने वाले विमान के पिछले पहिए में छिपकर दिल्ली पहुंच गया।
जैसे ही विमान दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा और सुरक्षा जांच की गई, अधिकारियों को बच्चे की मौजूदगी का पता चला। बताया जा रहा है कि यह बच्चा बिना किसी दस्तावेज और टिकट के विमान में चढ़ गया था।
कैसे हुआ यह सब?
एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, बच्चा किसी तरह रनवे क्षेत्र तक पहुंच गया और टेकऑफ से पहले विमान के पिछले हिस्से (लैंडिंग गियर) में जाकर छिप गया। यह बेहद जोखिम भरा कदम था क्योंकि ऐसी जगह पर ऑक्सीजन की कमी और ठंडे तापमान से जान जाने का खतरा होता है।
फिर क्या हुआ?
सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत बच्चे को बाहर निकाला और मेडिकल जांच कराई। डॉक्टरों ने राहत की सांस ली कि बच्चा गंभीर चोट या ठंड से प्रभावित नहीं हुआ है, हालांकि वह काफी डरा और थका हुआ था।
अब आगे की कार्रवाई
बच्चे से सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं कि आखिर उसने यह खतरनाक कदम क्यों उठाया। शुरुआती जानकारी के अनुसार, वह अफगानिस्तान में अपने हालात से परेशान था और किसी भी तरह भारत पहुंचना चाहता था।
फिलहाल, CISF और इमिग्रेशन विभाग मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह एयरपोर्ट सुरक्षा में बड़ी चूक है और जांच के बाद जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई हो सकती है।