नई दिल्ली। पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता योगराज सिंह अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। हाल ही में उन्होंने अपने बेटे और टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह की शादी को लेकर चौंकाने वाला खुलासा किया। इस दौरान उन्होंने बहू हेजल कीच और बेटे के साथ अपने रिश्ते पर भी खुलकर बात की।
योगराज ने माना कि एक समय उन्होंने युवराज को जीवनसाथी चुनते वक्त ‘ब्रीड बदलने’ की सलाह दी थी।
दरअसल, योगराज सिंह हाल ही में कृष्णांक अत्रे के यूट्यूब चैनल पर बातचीत के लिए पहुंचे थे। यहां उन्होंने युवराज की शादी, परिवार और निजी रिश्तों पर कई बातें साझा कीं।
योगराज ने याद किया कि जब लोग युवराज की 20 साल की उम्र में शादी कराने की बात करते थे तो उन्होंने इसे नकार दिया। योगराज बोले— “लोग चाहते थे कि मैं युवराज की शादी कर दूं, लेकिन मैंने कहा क्या वह बूढ़ा हो गया है? जब वह 38 साल का हुआ तब मैंने कहा अब सोच सकता है। मैंने उससे कहा- यह तुम्हारी जिंदगी है, मैं जीवनसाथी नहीं चुन सकता। लेकिन मैंने एक बात जरूर कही थी— नस्ल बदल दो। लोग इसका विरोध करेंगे, पर मैं चाहता था कि हमारे परिवार में आयरिश या इंग्लिश लड़की आए। और फिर हेजल हमारी जिंदगी में आई।
हेजल कीच आधी ब्रिटिश और आधी मॉरिशियन हैं। उन्होंने साल 2016 में युवराज सिंह से शादी की थी। योगराज सिंह का कहना है कि “हेजल बिल्कुल वैसी ही हैं जैसी मैंने चाही थी। उनके प्यारे बच्चे हैं और वो मुझे दोस्त की तरह मानते हैं। मैं हेजल को बहू नहीं, बल्कि अपनी बेटी मानता हूं।”
‘हिटलर’ और ‘ड्रैगन’ कहता था बेटा
बातचीत में योगराज सिंह ने युवराज की ट्रेनिंग को लेकर कई खुलासे किए। उन्होंने बताया कि उनके सख्त ट्रेनिंग तरीकों की वजह से लोग उन्हें कठोर समझते थे, यहां तक कि बेटा युवराज भी उन्हें ‘हिटलर’ और ‘ड्रैगन’ कहता था। योगराज ने कहा— “मैंने उसे इतना धक्का दिया कि पड़ोसी पुलिस तक बुला लेते थे। लेकिन देश के प्यार में ही वह कुछ बन पाया। वर्ल्ड कप के दौरान जब वह कैंसर से जूझ रहा था, तब भी मैंने कहा— चाहे तुम्हें खो दूं, पर मुझे गर्व होगा कि मैंने बेटे की चिता को कंधा दिया।”
भावुक होकर योगराज बोले— “युवराज ने हर परीक्षा पास की। आज भी मैं उसकी खून से सनी टी-शर्ट संभालकर रखता हूं, जो याद दिलाती है कि मेरा बेटा देश के लिए लड़ा और खून बहाया।”
दो बच्चों के माता-पिता हैं युवराज-हेजल
युवराज और हेजल के दो बच्चे हैं— बेटा ओरियन और बेटी ऑरा। यह कपल अक्सर अपने बच्चों और परिवार के खास पलों को सोशल मीडिया पर साझा करता रहता है। हेजल भी कई बार अपने ससुराल और परिवार के साथ मजबूत रिश्तों की बातें करती रही हैं।