Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeHindi newsफतहनगर सनवाड नगर पालिका वार्ड 21 में पेयजल संकट, टूटी सड़के- गलियां,...

फतहनगर सनवाड नगर पालिका वार्ड 21 में पेयजल संकट, टूटी सड़के- गलियां, गंदगी का ढेर, पार्षद ने कहा- बहुत काम कराए, विरोधी- फोकटिए, ठाले हैं, उनके पास कोई काम नहीं

सीनियर रिपोर्टर-श्रीमती भगवती जोशी फतहनगर सनवाड|नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले चुनावों के मद्देनजर नेताजी की रिपोर्ट कार्ड के तहत जन प्रतिनिधियों द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा जनता तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में । मैं आई हू वार्ड नंबर 21 में हुए कार्यों की जानकारी लेने। आज जानेंगे कि इस वार्ड में क्या-क्या जन समस्याएं हैं और वार्ड पार्षद ने अपने कार्यकाल में क्या-क्या काम कर है …चलिए देखते हैं

वार्ड नंबर 21 के अंबेडकर पार्क की दयनीय स्थिति: शराबियों का अड्डा, साल में एक बार होती है सफाई
फतहनगर ।के वार्ड नंबर 21 में स्थित अंबेडकर पार्क की स्थिति बेहद खराब है। इस पार्क की साफ-सफाई साल में केवल एक बार होती है, और वह भी भीमराव अंबेडकर जयंती के दिन। बाकी पूरे साल यह पार्क शराबियों का अड्डा बन जाता है। यहां जगह-जगह शराब की बोतलें बिखरी रहती हैं, प्लास्टिक और कचड़ा पड़ा रहता है। पार्क में लगा फवारा भी रखरखाव के अभाव में खराब हो गया है और अक्सर उसमें पानी भरा रहता है। स्थानीय निवासियों ने कई बार इस समस्या के बारे में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। इस पार्क की दुर्दशा से क्षेत्र की छवि भी खराब हो रही है और लोगों के लिए यह पार्क अब उपयोग करने लायक नहीं रह गया है।

अबर्की वोट लेवा आई …तो घाटा बंधाई देवा

वार्ड नंबर 21 में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि मोहल्ले में पीने के पानी की बहुत समस्या है। उन्हें पानी लाने के लिए 1-2 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। इसके अलावा नालियों की समस्या से गटर का पानी रोड पर फैल जाता है और लोग उसी गंदे पानी में आते-जाते हैं। बुजुर्ग महिला का कहना है कि उन्होंने पार्षद को कई बार इस समस्या के बारे में बताया है लेकिन कोई ध्यान नहीं देता। उनका आरोप है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ वोट लेने आते हैं, उसके बाद कोई खबर नहीं लेते। फतहनगर वार्ड नंबर 21 में पीने के पानी की कमी, नालियों की समस्या, साफ-सफाई की कमी और जनप्रतिनिधियों की अनदेखी की बात बुजुर्ग महिला ने कही है। बुजुर्ग महिला का कहना है कि जो अच्छी कॉलोनी है जहां बड़े-बड़े लोग, सेठ लोग, महाजन लोग रहते हैं उनके घरों के आगे नालियां अच्छे से बनी हुई हैं लेकिन उनके वार्ड/मोहल्ले में ऐसा नहीं है। उन्होंने कहा कि अन्य इलाकों में नालियां अच्छी बनी हैं, साफ-सफाई है लेकिन उनके मोहल्ले में ऐसा नहीं है।

फतहनगर के रोडवेज बस स्टैंड में शौचालय की खराब स्थिति
फतहनगर ।के वार्ड नंबर 21 में स्थित रोडवेज बस स्टैंड के शौचालय की स्थिति काफी खराब है। यहां महिला और पुरुष दोनों के लिए शौचालय बने हुए हैं, लेकिन साफ-सफाई की कमी के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतें आ रही हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार इस समस्या के बारे में नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। शौचालयों में साफ-सफाई नहीं होने से यात्रियों को परेशानी हो रही है, खासकर महिलाओं को इंफेक्शन और बीमारियों का खतरा हो सकता है। नगर पालिका प्रशासन ने इस समस्या पर ध्यान नहीं दिया है, बावजूद इसके कि स्थानीय निवासियों ने कई बार अवगत कराया है।

फतहनगर वार्ड नंबर 21 की बदहाल स्थिति: कांग्रेस प्रत्याशी रतनलाल मीणा ने उठाई आवाज

फतहनगर ।वार्ड नंबर 21 में रहने वाले गरीब परिवारों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी रतनलाल मीणा ने गंभीर चिंता जताई है। उनका कहना है कि इस वार्ड में बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है और विकास के नाम पर कोई काम नहीं हुआ है। वार्ड की स्थिति बहुत खराब है और गरीब परिवारों की कोई सुनवाई नहीं होती।

वार्ड में सफाई व्यवस्था बदहाल है। सफाई की हालत बहुत खराब है। पीने के पानी की कमी है। पीने के पानी की समस्या गंभीर है। रोडों की दुर्दशा है। रोडों में बड़े-बड़े खड्डे हैं। बुनियादी सुविधाओं का अभाव है। बस स्टैंड के बाथरूम, पार्क, नालियां सभी की हालत खराब है। लोगों की पेंशन और अन्य कई समस्याएं हैं।

रतनलाल मीणा ने बताया कि उन्होंने नगर पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया को इन समस्याओं के बारे में कई बार बताया है लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। उनका आरोप है कि वार्ड के विकास के लिए कोई काम नहीं किया गया है।

रेलवे लाइन के पास की कॉलोनी में नालियों के बजाय गलियों में बहता पानी
वार्ड नंबर 21 में रेलवे लाइन के पास के मोहल्लों में काफी समस्याएं हैं। आवरी माता मंदिर की तरफ के ज्यादातर मोहल्लों में नालियां नहीं हैं, साफ-सफाई नहीं है, पीने के पानी की समस्या है, और रोड लाइट की समस्या भी है। रेलवे लाइन वाले मोहल्ले में तो नालों की निकासी नहीं होने के कारण काफी मच्छर हो रहे हैं और बीमारियां फैल रही हैं। लोग काफी परेशान हैं और उनका कहना है कि उन्होंने जनप्रतिनिधियों, पार्षद, और अध्यक्ष को इन समस्याओं के बारे में बताया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि जब वोट चाहिए तब जनप्रतिनिधि आ जाते हैं, बाकी कोई पूछता नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए नालियों की कमी, साफ-सफाई की कमी, पीने के पानी की समस्या, रोड लाइट की समस्या, और मच्छर व बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है।

कृषि मंडी और शनि महाराज मंदिर के पास कचरा स्टैंड का मुद्दा: फतहनगर में गंदगी और बदबू की समस्या*
फतहनगर ।वार्ड नंबर 21 में स्थित शनि महाराज मंदिर और कृषि मंडी बिजली विभाग के ऑफिस के सामने लगे कचरा स्टैंड से स्थानीय निवासियों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। यह कचरा स्टैंड शहर के बीच में होने के कारण गंदगी, मच्छरों की बढ़ती संख्या और बदबू की वजह से लोगों को परेशानी हो रही है।

कचरा स्टैंड की वजह से शहर के बीच में स्थित होने से आसपास के इलाके में गंदगी और बदबू फैल रही है। कचरे की वजह से मच्छरों की संख्या बढ़ रही है, जिससे बीमारियां फैलने का खतरा है। शनि महाराज मंदिर के पास गंदगी और बदबू की समस्या से धार्मिक स्थल की पवित्रता प्रभावित हो रही है। मंदिर के पास स्थित नाले की सफाई के लिए कई बार नगर पालिका को अवगत कराया गया लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया।

स्थानीय निवासियों ने कई बार इस समस्या को लेकर प्रयास किए लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। लोगों का कहना है कि इस कचरा स्टैंड की वजह से उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है। स्थानीय लोग सामुदायिक प्रयासों से भी इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

मैंने बहुत काम कराए, विरोधी फोकटिए, ठाले हैं, उनके पास कोई काम नहीं- पार्षद

वार्ड नंबर 21के पार्षद गजेन्द्र सिंह रावल ने कहा कि जितना कम उन्होंने अपने वार्ड में कराया है उतना किसी पार्षद ने नहीं कराया वह सबसे ज्यादा सक्रिय पार्षद है पूरी नगर पालिका मेंl विरोधी फोकटिए ठाले है, उनके पास कोई काम नहीं है चार लोग इकट्ठा होकर फालतू की बयान बाजी करते रहते हैंl आईए नेताजी ने क्या कहा है उन्हीं से सुनते हैंl

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular