Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeBreaking Newsपलाना कला ग्राम में सेवा पर्व पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न

पलाना कला ग्राम में सेवा पर्व पखवाड़ा कार्यक्रम संपन्न

मावली। ग्राम पंचायत पलाना कला में सेवा पर्व पखवाड़ा के अंतर्गत ग्रामीण सेवा शिविर का शनिवार 26 सितंबर को आयोजन हुआ।

महिला अधिकारिता विभाग की योजनाओं की जानकारी

महिला अधिकारिता विभाग से पर्यवेक्षक सागर सिंह पंवार और महिला सलाह सुरक्षा केंद्र मावली जतन संस्था से सामाजिक परामर्शदाता वैदेही वैष्णव ने शिविर में महिलाओं को विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी, जिनमें महिला हेल्पलाइन 181, वन स्टॉप सेंटर और महिला सलाह सुरक्षा केंद्र शामिल हैं।

बाल विवाह रोकथाम और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ

लाडो प्रोत्साहन योजनांतर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ और बाल विवाह रोकथाम की शपथ दिलाई गई। ग्राम पंचायत पलाना खुर्द से साथीन ललिता तेली ने भी शिविर में पूर्ण सहयोग किया।

लाडो जन्मोत्सव का आयोजन

मुख्य अतिथि मावली उपखण्ड अधिकारी रमेश जी सीरवी, भाजपा प्रत्याशी व प्रभारी कृष्ण गोपाल पालीवाल जी और अध्यक्ष रोशन जी सुथार साहब ने केक काटकर लाडो जन्मोत्सव मनाया और लाभार्थी महिला को संकल्प पत्र प्रदान किया।

शिविर में मौजूद रहे अधिकारी

शिविर में घासा तहसीलदार राधेश्याम जोशी , सहायक विकास अधिकारी अर्जुन सिंह , ग्राम पंचायत पलाना कला के प्रशासक नीतू जैन और अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular