Tuesday, October 21, 2025
No menu items!
HomeBreaking News‘मेरे दोनों पार्टनर..’, दो भाइयों के साथ शादी करने वाली दुल्हन ने...

‘मेरे दोनों पार्टनर..’, दो भाइयों के साथ शादी करने वाली दुल्हन ने पहली बार तोड़ी चुप्पी और क्या कहा? एक के विदेश जाने पर आया रिएक्शन

Himachal Two Brother Marriages: सिरमौर के प्रदीप नेगी और कपिल नेगी ने जौड़ीदार प्रथा के तहत सुनीता से शादी की, पिता की मौत के बाद सोशल मीडिया पर भावनाएं साझा कीं, सुनीता ने भी प्यार जताया.

नाहन. हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में दो भाइयों ने एक दुल्हन से शादी की थी. इस पर खासी चर्चा हुई. कई दिन तक दोनों भाइयों ने इस मसले पर प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन फिर वीडियो जारी किया और एक ही युवती से शादी की वजह भी बताई. हालांकि, इस दौरान उनकी दुल्हन ने कभी प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन अब उसकी ओर से भी सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की गई है.

दरअसल, बुधवार को एक भाई कपिल नेगी विदेश अपनी नौकरी पर लौट गया और बहरीन जाने की सूचना सोशल मीडिया दी. इस पर प्रदीप नेगी ने लिखा कि भाई, बचपन से अब तक की हर याद तेरे साथ ही जुड़ी है. स्कूल जाते वक्त का तेरा साथ, माँ की डाँट से बचाने का तेरा अंदाज़, और तेरे बिना तो हर त्यौहार अधूरा लगता है. आज तू विदेश चला गया है, पर सच कहूँ तो तेरे बिना घर की रौनक जैसे खो सी गई है. हंसी–मज़ाक करने वाला तू अब सामने नहीं है, बस तेरी यादें दिल को तसल्ली देती हैं. भाई, ये दूरी चाहे कितनी भी बड़ी हो जाए, पर दिल की दुआएँ और मोहब्बत हमेशा तेरे साथ रहेंगी. जल्दी लौट आ, तेरी हंसी और तेरे बिना अधूरी हमारी ज़िंदगी को फिर से पूरा करने. मेरे प्यारे भाई मिस यू.

वहीं, प्रदीप और कपिल की दुल्हन सुनीता ने भी अपने प्यार का इजहार किया और प्रतिक्रिया दी और लिखा कि हर नई चीज़ अच्छी लगती है, पर, तेरी पुरानी यादें को बेहद अच्छी लगती है. मिस यू बोथ ऑफ माई पाटनर्स एंड लव यू!

गौरतलब है कि हाल में प्रदीप नेगी और कपिल नेगी के पिता की मौत हो गई थी. इस पर भी दोनों भाइयों ने सोशल मीडिया पर अपना दर्द बयान किया था. दोनों के पिता को कैंसर की बीमारी थी और उनका निधन बीते माह हो गया था.

जोड़ीदार प्रथा के तहत की थी शादी

सिरमौर के शिलाई गांव के रहने वाले प्रदीप और कपिल ने 13 जुलाई को एक ही युवती सुनीता से शादी की थी. जौड़ीदार प्रथा के तहत यह शादी हुई थी, जिसका प्रचलन सिरमौर और उत्तराखंड में है. शादी की चर्चा देशभर में हुई थी और दोनों भाई मीडिया की सुर्खियां बने थे. सिरमौर जिले में हाटी समुदाय में एक महिला के कई भाइय़ों के साथ शादी करने की प्रथा लंबे समय से चली आ रही है. कई बार तो एक महिला की पांच भाइयों से भी शादी हुई है और इसे पांचली प्रथा भी कहा जाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular