Premanand Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. ऐसे में फलाहारी महाराज ने कहा कि वह उन्हें अपनी किडनी डोनेट करना चाहते हैं.
मथुरा. उत्तर प्रदेश में मथुरा-वृंदावन के संत प्रेमानंद महाराज की पिछले कुछ दिनों से तबियत खराब है. जिसके चलते रात को निकलने वाली उनकी पदयात्रा अनिश्चितकाल के लिए बंद है. संत की तबियत बिगड़ने के बाद उनके चाहने वाले भक्तजन टेंशन में है. हर कोई भगवान से प्रार्थना कर महाराज जी के स्वास्थ्य को जल्द से जल्द ठीक होने की कामना कर रहा है. वहीं इसी बीच फलाहारी महाराज ने एक बड़ा ऐलान किया है.
संत प्रेमानंद महाराज की बिगड़ी तबियत के बाद दिनेश फलाहारी महाराज ने कहा कि वह प्रेमानंद महाराज को अपनी किडनी देना की चाहते हैं. जिसके बाबत फलाहारी महाराज ने मंदिर प्रबंधन को पत्र लिख प्रार्थना की है. उन्होंने कहा कि सभी सनातनियों को प्रेमानंद महाराज की जरूरत है, उन्होंने कहा संपूर्ण विश्व के युवाओं को उन्होंने सनातन की तरफ मोड़ा है, ऐसे दिव्य संत को हम जीवित रखना चाहते हैं, हम अपने रक्त का एक-एक कतरा उनको देना चाहते हैं, हम अपनी एक किडनी को भी उनको देना चाहते हैं.
सम्पूर्ण विश्व को हमसे ज्यादा जरूरत प्रेमानंद महाराज जी की है. हम भी एक किडनी से जीवन जी लेंगे. यदि प्रेमानन्द महाराज जी को कुछ हो गया तो उनके करोड़ों फॉलोअर्स बहुत दुखी हो जाएंगे. विश्व प्रसिद्ध सनातन धर्म के महान संत भगवान को बचाने के लिए हम अपनी फलाहारी किडनी देने को तैयार है.