फतहनगर । फतहनगर में महावीर इंटरनेशनल के तत्वाधान में एम.आई. वीरा दल द्वारा दीपावली के अवसर पर एक अनोखी पहल की गई। इस पहल के तहत दल की महिलाओं ने शनिवार को सामूहिक सहयोग से मिठाई और नमकीन के 61 पैकेट तैयार कर विभिन्न बस्तियों और जरूरतमंद परिवारों में वितरित किए।
सेवा में समर्पित महिलाओं की प्रेरणा
इस आयोजन की प्रमुख संयोजिका वीरा पारुल वर्डिया ने बताया कि इस पूरी योजना को वीरा सोनल जैन के सहयोग और क्षेत्र की सेवाभावी महिलाओं के आर्थिक समर्थन से साकार किया गया। उन्होंने कहा कि दीपावली सिर्फ अपने घर को रोशन करने का नहीं, बल्कि दूसरों के जीवन में भी उजाला भरने का त्योहार है।
सक्रिय सहभागिता और सामूहिक योगदान
वितरण कार्यक्रम में महिलाओं ने पूरी ऊर्जा और सेवा-भाव से भाग लिया। इस अवसर पर सोनल जैन, पारुल वर्डिया, भगवती जोशी, श्री जी कंप्यूटर, सोनल पोखरना, ज्योति कावड़िया, रचना कोठारी, इति बाबेल, मोनिका जैन, राकेश जी जैन, प्रियंका सामोता, प्रज्ञा हिमांशु बाफना, प्रियंका धर्मावत, चंचल तातेड़, नीलम, मुन्ना देवी, ममता चौधरी, ममता धाकर, चंचल वैष्णव, दिलखुश जैन, रेखा बाफना, प्रियंका खेरोदिया, मंजू जैन, करुणा सेठिया आदि प्रमुख रूप से शामिल थीं।

सेवा में शामिल नन्हे हाथ
इस कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि इसमें छोटे बच्चों ने भी सेवा में योगदान दिया। मनस्वी भंडारी, सिद्धार्थ जैन, ग्रंथ जैन, मीत खेरोदिया, पूर्वी शर्मा, लब्धी जैन जैसे नन्हे सेवा-दूतों ने पैकेट वितरण में भाग लिया और सेवा की भावना को बचपन से ही आत्मसात करने का संदेश दिया।
सेवा ही सच्चा पर्व है
इस कार्यक्रम के माध्यम से एम.आई. वीरा दल ने यह संदेश दिया कि किसी भी पर्व की सार्थकता तभी है जब हम उसे अपने साथ-साथ दूसरों के जीवन में भी खुशी और रोशनी लाने का जरिया बनाएं।
