Monday, October 27, 2025
No menu items!
HomeHindi newsवीडियो: शेर को भी मात देने वाली ये दादी! ऐसा कारनामा किया...

वीडियो: शेर को भी मात देने वाली ये दादी! ऐसा कारनामा किया कि देखकर उड़ जाएंगे आपके होश

वायरल वीडियो: ज़रा सोचिए, अगर अचानक आपके सामने एक शेर आ जाए तो आप क्या करेंगे? यकीनन डर के मारे आपकी हालत खराब हो जाएगी और आप वहां से भागने की कोशिश करेंगे। लेकिन इस दादी को देखिए — उन्होंने तो अपनी हिम्मत और एक डंडे के सहारे शेर को ही भागने पर मजबूर कर दिया!

शेरों को धरती के सबसे खतरनाक जानवरों में गिना जाता है। वे ये नहीं देखते कि सामने इंसान है या कोई और जानवर — उन्हें बस अपना शिकार दिखाई देता है और फिर वे उस पर टूट पड़ते हैं। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपके भी होश उड़ सकते हैं। दरअसल, इस वीडियो में एक बुजुर्ग महिला शेर के सामने ऐसा कारनामा करती नजर आती है कि देखने वाले दंग रह जाते हैं। लोग उसकी हिम्मत और जज़्बे की तारीफ करते नहीं थक रहे और कह रहे हैं — “ये है असली शेरनी,” जिसने शेर को भी भागने पर मजबूर कर दिया।

वीडियो में देखा जा सकता है कि शेर और दादी आमने-सामने खड़े हैं। जहां शेर दादी को डराने की कोशिश कर रहा है, वहीं दादी भी पीछे हटने के बजाय डंडा उठाकर उसी को डराने लगती हैं। इस नज़ारे को देखने के लिए वहां भारी भीड़ जमा हो जाती है, लोग अपने मोबाइल से वीडियो बनाने में व्यस्त हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प पल तब आता है जब दादी अपनी हिम्मत और आत्मविश्वास के दम पर शेर को ही वहां से भगा देती हैं। करीब 70 साल की लगने वाली इस दादी का साहस देखकर कोई भी यकीन नहीं कर पाता कि इतनी उम्र में भी वे एक शेर का सामना कर उसे पीछे हटने पर मजबूर कर सकती हैं।

ये वीडियो असली है या फिर AI से बनाया गया?

यह वीडियो देखने में भले ही असली लगे, लेकिन हकीकत में इसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की मदद से बनाया गया है। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @jasimpathan05 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा गया है – “ओ भाई, खतरनाक निकली दादी! दादी ने शेर को डांट कर भगा दिया। पॉवरफुल दादी ने तो कमाल कर दिया। वाह दादी, वाह!”

यह भी पढ़ें: Chhath Puja 2025: आपके शहर में सूर्यास्त का समय देखें

सिर्फ 8 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है। सैकड़ों लोगों ने इसे लाइक किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूज़र ने लिखा, “ये वीडियो AI जनरेटेड हो सकता है, वरना इतनी देर में शेर उस बुढ़िया को चार बार लपेट चुका होता।” वहीं, एक अन्य यूज़र ने कमेंट किया, “सब AI का कमाल है, वरना शेर इतनी देर में तो सबका काम तमाम कर चुका होता।”

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular