BlackRock Loan Fraud: भारतीय मूल के उद्योगपति बंकिम ब्रह्मभट्ट पर लगभग 4,000 करोड़ रुपये के लोन घोटाले का आरोप है। आइए जानें कि दुनिया के सबसे बड़े कर्जदाताओं में शामिल ब्लैकरॉक को उन्होंने किस तरह इतना बड़ा चूना लगा दिया।
नीरव मोदी और विजय माल्या जैसे लोन घोटालों की तर्ज पर अब अमेरिका में भी एक बड़ा धोखाधड़ी मामला सामने आया है। यहां भारतीय मूल के उद्योगपति बंकिम ब्रह्मभट्ट पर 500 मिलियन डॉलर (करीब 4,000 करोड़ रुपये) के लोन फ्रॉड का गंभीर आरोप लगा है। यह जानकारी प्रतिष्ठित वॉल स्ट्रीट जर्नल (WSJ) की एक रिपोर्ट में सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार, ब्लैकरॉक (BlackRock) की प्राइवेट क्रेडिट शाखा HPS इन्वेस्टमेंट पार्टनर्स सहित कई अमेरिकी ऋणदाताओं का दावा है कि वे इस ‘बड़े स्कैम’ के शिकार हुए हैं और अब अपनी रकम वापस पाने की कोशिश में जुटे हैं।
ये भी पढ़ें….देवउठनी एकादशी 2025: तिथि, मुहूर्त और पूजन विधि
ब्लैकरॉक को चूना — 500 मिलियन डॉलर का लोन फ्रॉड कैसे हुआ?
बंकिम ब्रह्मभट्ट अमेरिका में स्थित ब्रॉडबैंड टेलिकॉम और ब्रिजवॉयस के मालिक हैं। आरोप है कि उन्होंने अपनी कंपनियों के खातों में फर्जी ग्राहकों और नकली इनवॉइस जोड़कर करोड़ों डॉलर के लोन हासिल किए। इन मनगढ़ंत आंकड़ों को उन्होंने लोन कोलैटरल के रूप में इस्तेमाल किया। रिपोर्टों में यह भी कहा गया है कि उन्होंने कई फर्जी क्लाइंट अकाउंट बनाए और फिर लोन की रकम को भारत, मॉरिशस सहित अन्य देशों में ट्रांसफर कर दिया।
