Monday, December 15, 2025
No menu items!
HomeEducationभगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 40.82 लाख विद्यार्थियों ने जाना...

भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 40.82 लाख विद्यार्थियों ने जाना उनके संघर्ष और योगदान को

जनजाति गौरव वर्ष 2025 के तहत राज्यभर के 65 हजार से अधिक विद्यालयों में हुए प्रतियोगी आयोजन

उदयपुर 4 नवंबर l भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे जनजाति गौरव वर्ष 2025 के अंतर्गत प्रदेशभर में 15 दिवसीय विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से सभी विद्यालयों में भाषण, निबंध, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिताएं हुईं, जिनमें कुल 40.82 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया।

41 जिलों के 65,087 विद्यालयों की सहभागिता

राज्य के 41 जिलों के विद्यालयों में विद्यार्थियों को भगवान बिरसा मुंडा के जीवन, संघर्ष और समाज सुधार कार्यों से अवगत कराने के लिए विशेष प्रार्थना सभाएं और रचनात्मक प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इन आयोजनों का उद्देश्य विद्यार्थियों में जनजातीय नायकों के योगदान के प्रति गर्व और प्रेरणा की भावना विकसित करना था।

जयपुर और उदयपुर जिलों की उल्लेखनीय भागीदारी

जयपुर जिले के 2,088 विद्यालयों के 9.32 लाख विद्यार्थियों और उदयपुर के 1,225 विद्यालयों के 5.74 लाख विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।
अलवर, बीकानेर, बांसवाड़ा, सीकर, जोधपुर और अजमेर जिलों में भी उल्लेखनीय भागीदारी दर्ज की गई।

उदयपुर में 12 नवंबर को होगा ‘सरदार@150 यूनिटी मार्च’

विद्यार्थियों ने अपनाया स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश

कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा लेकर सामाजिक एकता, स्वच्छता, राष्ट्रभक्ति और पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। शिक्षकों ने विद्यार्थियों को उनके जल-जंगल-जमीन की रक्षा के आंदोलन और स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान के बारे में बताया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular