मावली, 4 नवम्बर।
उदयपुर जिले के फतह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय प्रबल संवाद प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सलूम्बर और उदयपुर के सभी ब्लॉकों से प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
मावली ब्लॉक की हिमानी श्रीमाली का उत्कृष्ट प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा की छात्रा हिमानी श्रीमाली ने अपने शानदार प्रदर्शन के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। हिमानी की सफलता से विद्यालय, ग्रामवासियों और पूरे मावली ब्लॉक में हर्ष का माहौल है।

जीवन कौशलों के विकास पर केंद्रित प्रतियोगिता
यह कार्यक्रम विद्यार्थियों में 14 प्रमुख जीवन कौशलों — स्व-जागरूकता, संप्रेषण, अंतर्वैयक्तिक संबंध, टीमवर्क, समालोचनात्मक चिंतन, समस्या समाधान, रचनात्मक चिंतन, जुझारूपन, नेतृत्व कौशल, नागरिकता कौशल, नैतिक मूल्य, वित्तीय साक्षरता, डिजिटल साक्षरता और जलवायु परिवर्तन जागरूकता — को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का फोकस प्रतिस्पर्धा से अधिक सहयोग और अनुभवात्मक शिक्षा पर रहा।
मावली ब्लॉक से नियुक्त रहे प्रभारी
मावली ब्लॉक कार्यालय की ओर से प्रतियोगिता के प्रभारी के रूप में मीनु चौधरी (डबोक विद्यालय, खेमली ब्लॉक) और शांति लाल मीणा (वारणी विद्यालय, मावली ब्लॉक) को नियुक्त कर भेजा गया।

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई हिमानी
ग्रामीण परिवेश से आने वाली हिमानी श्रीमाली, पिता अशोक कुमार श्रीमाली निवासी सवानिया (लोपड़ा) की पुत्री हैं और वर्तमान में कक्षा 12 की छात्रा हैं।
जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद अब हिमानी का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है, जहाँ वे उदयपुर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगी।
गौरव और शुभकामनाओं की लहर
विद्यालय परिवार, शिक्षकों, परिजनों और ग्रामवासियों ने हिमानी की इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि हिमानी ने अपनी मेहनत, आत्मविश्वास और संवाद कौशल से निर्णायकों को प्रभावित किया। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
