Monday, December 15, 2025
No menu items!
HomeHindi newsलालू परिवार विवाद: संजय यादव ने तेजस्वी पर अहंकार का आरोप लगाया,...

लालू परिवार विवाद: संजय यादव ने तेजस्वी पर अहंकार का आरोप लगाया, तेज प्रताप और रोहिणी आचार्य को लेकर भी क्या बोले?

लालू परिवार विवाद: बगावत थमने के बजाय लगातार बढ़ रही है. अब यादव परिवार के करीबी संजय सिंह यादव ने लालू और राबड़ी से सीधे दखल देने की अपील की है.

लालू यादव परिवार के बेहद करीबी, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट और पारिवारिक मामलों के सलाहकार संजय सिंह यादव ने परिवार और पार्टी दोनों को लेकर बड़ा बयान दिया है. राजद में बढ़ती अनुशासनहीनता पर उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए लालू और राबड़ी से तुरंत हस्तक्षेप करने की अपील की है.

राजद के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय परिषद सदस्य संजय सिंह यादव ने पार्टी में बढ़ते मतभेदों पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि संगठन और परिवार, दोनों के हित में लालू प्रसाद यादव और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को तुरंत हस्तक्षेप कर हालात संभालने चाहिए.

तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य पर आरोप


संजय सिंह यादव का कहना है कि तेज प्रताप यादव और रोहिणी आचार्य के हालिया बयान और कार्रवाइयां राजद की छवि को नुकसान पहुँचा रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी अनुशासन सबसे ऊपर है, लेकिन कुछ नेताओं के बेपरवाह बयान और विवादित व्यवहार से संगठन कमजोर हो रहा है और यादव परिवार की सार्वजनिक छवि भी प्रभावित हो रही है.

तेजस्वी यादव पर अहंकार का आरोप


तेजस्वी यादव की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए संजय सिंह यादव ने कहा कि उनके रवैये में इतना अहंकार आ गया है कि न पार्टी संभल रही है और न परिवार एकजुट रह पा रहा है. उन्होंने मांग की कि लालू प्रसाद यादव खुद आगे आएं और रोहिणी आचार्य व तेज प्रताप यादव को दोबारा पार्टी और परिवार की मुख्य धारा में जोड़ें.

लालू–राबड़ी से हालात सँभालने की अपील


संजय सिंह यादव का कहना है कि पार्टी के भीतर ऐसे लोग सक्रिय हैं जो अंदरूनी तौर पर संगठन को कमजोर कर रहे हैं. उन्होंने चेताया कि अगर समय रहते इसे नहीं रोका गया तो आने वाले दिनों में इसका बड़ा नुकसान पार्टी को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने उम्मीद जताई कि लालू और राबड़ी हालात पर ध्यान देंगे और राजद की एकजुटता बचाने के लिए जरूरी कदम उठाएँगे.

ये भी पढ़ेंइंजीनियर अजय जैन का शोध पत्र हनोई, वियतनाम में प्रस्तुत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular