मावलीl मावली स्थित राजकीय महाविद्यालय के नामकरण को लेकर स्थानीय स्तर पर नई पहल शुरू हुई है। ‘राजकीय महाविद्यालय, मावली’ का नाम बदलकर ‘लोकसंत बावजी चतुरसिंह राजकीय महाविद्यालय’ करने की मांग को लेकर किंग सेना मातृभूमि धर्म संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को उपखंड अधिकारी कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कियाl

संगठन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष गगन सिंह राव कुंवर गगन सिंह राव ने पत्र में उल्लेख किया कि महाविद्यालय पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सरकार के दौरान स्वीकृत हुआ था और वर्तमान में इसका नवनिर्मित भवन लगभग पूर्ण हो चुका है। ऐसे में इसका नामकरण मेवाड़ के संत-पुरुष लोकसंत बावजी चतुरसिंह जी के नाम पर किया जाना जनभावनाओं के अनुरूप होगा।
लोकसंत बावजी चतुरसिंह जी का योगदान
पत्र में उल्लेख किया गया है कि बावजी चतुरसिंह जी ने मेवाड़ क्षेत्र में आध्यात्म, समाज उत्थान, संस्कृति, सेवा और ज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य किए।
वे वेद, उपनिषद, रामायण, गीता और मानस सहित अनेक धार्मिक ग्रंथों के ज्ञाता, चिंतक और लेखक माने जाते हैं। उनकी रचनाओं और प्रवचनों में अद्वैत दर्शन, समाज सुधार और अध्यात्म का समन्वय देखने को मिलता है।

मावली क्षेत्र उनकी प्रमुख कर्मभूमि रहा है, इसलिए उनके नाम पर महाविद्यालय का नामकरण क्षेत्र की जनभावनाओं को सम्मान देने जैसा होगा l
पत्र की प्रतिलिपि उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, सांसद एवं भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, भाजपा उदयपुर देहात जिला अध्यक्ष पुष्कर तेली को भी प्रेषित की गईl
प्रतिनिधि मंडल में लालु राम डांगी अमर चंद जाट टिला राम भील कालु राम भील अमर चंद डांगी भज्जा राम डांगी नन्दु खींची विक्रम सिंह निर्मल डांगी राजु सेन प्रकाश सालवी शामिल थे
